“मकर सक्रांति” त्यौहार के शुभ अवसर पर : सड़क एवं कामकाजी बच्चों के चेहरे…पर आई मुस्कान,

संवाददाता अमित शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़
सामाजिक संस्था “चाइल्डहुड एनहान्समेन्ट थ्रू ट्रनिंग एंड एक्शन (चेतना)” एवं डिवाइस बुक ऑनलाइन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम के अलग-अलग कम्युनिटी में मलिन बस्तियों में जीवन यापन कर रहे सड़क एवं कामकाजी बच्चों ने मनाई धूमधाम से मकर सक्रांति। और
मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर सभी सतर्क एवं कामकाजी बच्चों ने मकर सक्रांति के पर्व के बारे में जाना साथ ही अलग – अलग भाषा अलग-अलग क्षेत्र में मकर सक्रांति के त्यौहार देश के सभी राज्यों में 14 जनवरी को मनाई जाती है। इस विषय पर “चेतना संस्था के असिस्टेंट प्रोजेक्ट को ऑर्डिनेटर” विजय कुमार जी ने बताया कि 14 तारीख को पोंगल दक्षिण भारत उत्तर भारत में धूमधाम से मनाई जाती है और इसे मकर सक्रांति इस दिन कुश्ती नाव खेल इत्यादि अलग-अलग शहरों में अलग-अलग कल्चर के साथ मकर सक्रांति के त्यौहार अपने लव उल्लास के साथ मनाई जाती है।

इसी कड़ी में परिवर्तित नाम 13 वर्ष जुबैदा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मकर सक्रांति की त्यौहार हम सभी बच्चों ने अपने ड्राइंग शीट पर पतंग बनाकर और आग की फायर की तस्वीर बनाकर एक दूसरे के साथ खुशियां बांटी और हमें मूंगफली तिलकुट रबरी सेंटर के माध्यम से दी गई। इस कड़ी में परिवर्तित नाम 12 वर्षीय नंदिनी ने बताया कि हम लोग कल से तैयारी कर रहे हैं हम लोगों ने पोस्टर बनाया है बहुत ही कलरफुल सभी बच्चों ने मिलकर और मकर सक्रांति भी हमारे सेंटर में धूमधाम से मनाई जाती है और मैं बहुत खुश हूं कि मैं इस सेंटर में रोज आती हूं।

इस कड़ी में डिवाइस बुक ऑनलाइन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अमित डे ने कहा की बहुत ही खुशी की बात है जब समाज में वंचित सड़क एवं कामकाजी बच्चे जो स्कूल नहीं जा पाए किसी कारण से उन बच्चों के साथ चेतना संस्था लगातार पिछले 4 वर्षों से गुरुग्राम के अलग-अलग मलिन बस्ती में कार्य कर रही है और इसमें हम सबकी सहयोग होता है और मुझे खुशी है कि सभी त्यौहार की तरह मकर सक्रांति भी बच्चों के साथ धूमधाम से मनाई गई !

इसी कड़ी में चेतना संस्था के निर्देश संजय गुप्ता जी ने फोन के माध्यम से सभी बच्चों को मकर सक्रांति के बधाई संदेश देते हुए कहा कि हम सभी का लक्ष्य होता है कि समाज में वंचित और जो बच्चे अशिक्षित हैं उन सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए और इसी क्रम में सभी त्यौहार की तरह हम मकर सक्रांति भी बच्चों के बीच में सेलिब्रेट करते हैं और भारत की संस्कृति और कल्चर के बारे में बच्चों के साथ हमारे टीम मेंबर चर्चा करते हैं मकर सक्रांति की सभी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं। इस मकर सक्रांति कार्यक्रम में गुरुग्राम के लगभग 200 बच्चों ने सोशल डिस्टेंसिंग और फेस कवर के साथ भाग लिया साथी सभी बच्चों को तिलकुट मूंगफली रेवरी देकर इस कार्यक्रम का समापन किया टीम के मेंबर जयवीर और रजनी आदि मौजूद थीं।