25, 26, 27, 28, 29 व 30 जनवरी को लेकर रेड अलर्ट जारी

 

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
उत्तर प्रदेश, बिहार समेत उत्तर भारत के तापमान में होगी भारी गिरावट। न्यूनतम तामपान 3℃ तक पहुँचने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, घर में रहें सुरक्षित रहें। मौसम विभाग, लखनऊ की चेतावनी , प्रदेश के कई ज़िलों में अति शीत लहर (सिवीयर कोल्ड डे) शीत लहर 48 घंटे चल सकती है। फिर बारिश के आसार।

अधिक प्रभावित ज़िले-
लखनऊ , बिजनौर , मुरादाबाद , अमरोहा , मेरठ , बुलंदशहर , आगरा , फिरोजाबाद , मैनपुरी , लखीमपुरखीरी , उन्नाव , रायबरेली , इटावा , औरैया , कानपुर देहात-नगर , झांसी , जालौन ललितपुर , हमीरपुर , महोबा , बाराबंकी , अयोध्या, सुलतानपुर , बहराइच , श्रावास्ती, बलरामपुर , गोंडा, सिद्धार्थनगर , बस्ती, संतकबीरनगर , महाराजगंज , कुशीनगर , गोरखपुर , देवरिया , अमेठी, हापुड़ आदि जिले आ सकते है भीषण ठंड की चपेट में।