दिल्ली :देश के हर गावों तक बिजली पहुंचाने के दावों पैर उठे विवादों के बाद मोदी सरकारके लिए एक रहत भरी खबर आयी है। दरअसल विश्व बैंक के रिपोर्ट के अनुसार भारत ने विद्युतीकरण के क्षेत्र में ‘बहुत अच्छा’ काम किया है और देश की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी तक बिजली पहुंच गई है। यहां तक कहा गया है कि बिजली पर काम सरकार के दावे से भी अच्छा हुआ है। भारत वाकई देश के 85 फीसदी घरों तक बिजली पहुंचाने में सफल रहा है ।2010 से 2016 के बीच में भारत ने हर साल देश के 3 करोड़ लोगों तक बिजली पहुंचाया है ।
विश्व बैंक की लीड एनर्जी इकॉनमिस्ट विवियन फोस्टर ने कहा कि भारत में 85 फीसदी जनसंख्या तक बिजली पहुंच चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि यह आंकड़ा भारत सरकार के दावे से अधिक है। उन्होंने कहा, ‘यह आपको हैरत में डाल सकता है, सरकार अभी 80 फीसदी घरों में ही बिजली पहुंचने की बात कह रही है।’
फोस्टर ने कहा कि पूरी दुनिया के विद्युतीकरण के 2030 के लक्ष्य तक भारत शेष आबादी तक भी बिजली पहुंचाने में कामयाब रहेगा। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बांग्लादेश और केन्या में विद्युतीकरण की गति भारत के मुकाबले अधिक है।