कसौली हत्याकांड : आरोपी होटल मालिक 5 दिन के रिमांड पर

himachal-murder-accuse-arrest-1525358250

दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के कसौली में अवैध निर्माण ढहाने गई महिला अधिकारी की हत्या के आरोपी विजय सिंह को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कसौली पुलिस के साथ वृंदावन, यूपी से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विजय सिंह के वृंदावन में होने के इनपुट्स सबसे पहले दिल्ली पुलिस को मिले थे.अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त आलोक कुमार ने बताया कि इनपुट्स की सूचना कसौली पुलिस से सांझा की गई. उनसे विजय सिंह की फोटो व अन्य जानकारी मांगी गई. विजय कुमार ने कहा है कि मुझे गोली चलाने का नहीं बल्कि अपने होटल के गिरने का दुख है. विजय कुमार ने अपना हुलिया बदला हुआ था. पहले इसकी मूछे थी जो उसने मुंडवा दी थीं. बाल भी छोटे छोटे करवा लिए थे. शुरुआत में पुलिस को इसे पहचाने में दिक्कत भी हुई .पूछताछ में यह भी पता चला कि वो भगवान कृष्ण का भक्त है, इसीलिए छिपने के लिए वृंदावन गया. पुलिस ने उसे तब गिरफ्तार किया जब वो मंदिर से बाहर आ रहा था. जानकारी के मुताबिक उसने हाथ जोड़कर भगवान से कहा कि मेरा क्या कसूर था, मेरा होटल क्यों टूटा?

kasauli-620x413-1

कसौली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने गई अधिकारी की गोली मारकर हत्या के मामले में सोलन के एसपी पर गाज गिरी है. सोलन के एसपी मोहित चावला को पद से हटाया गया है. जानकारी के मुताबिक एसएसपी मोहित कुमार को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है. मोहित कुमार का चार्ज फिलहाल एएसपी को दिया गया है.