मुंबई। विज्ञान भवन में आयोजित नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विजेता हस्तियों का सम्मान किया. गुरुवार के दिन देश की राजधानी दिल्ली में 65वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार वितरण समारोह की धूम रही। इस समारोह में सबसे ज्यादा चर्चा दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को लेकर थी गौरतलब है कि विज्ञान भवन में आयोजित 65वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में फ़िल्म समारोह निदेशालय द्वारा भारतीय सिनेमा में 2017 की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मों और कलाकारों को राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्रदान किये गए। देश के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के हाथों बोनी कपूर ने अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी कपूर और ख़ुशी कपूर के साथ श्रीदेवी का नेशनल अवार्ड ग्रहण किया।
हाल ही में नेशनल अवार्ड विनर्स के नामों की घोषणा की गयी थी और जिसमें श्रीदेवी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवॉर्ड के लिए चुना गया। श्रीदेवी की 300 वीं रिलीज़ फ़िल्म ‘मॉम’ में उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें यह नेशनल अवॉर्ड मिला है। श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर इस मौके पर ट्रेडिशनल आउटफिट में नज़र आईं और साफ़ ज़ाहिर है कि वो इस स्पेशल मौके पर अपनी मॉम को मिस कर रही हैं। इस मौके पर श्रीदेवी के परिवार वालों के लिए लोगों में ज़बरदस्त क्रेज़ दिखा। बता दें कि बोनी कपूर ने राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह से पहले संवाददाताओं से कहा कि “काश वह (श्रीदेवी) यहां होती। वह सच में इस पुरस्कार की हकदार हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह यहां जश्न के मौके पर आज हमारे साथ नहीं हैं।” श्रीदेवी के अलावा दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड दिया गया , ये अवॉर्ड उनकी दूसरी पत्नी कविता खन्ना और बेटे अक्षय खन्ना ने ग्रहण किया. ‘न्यूटन’ को बेस्ट फ़िल्म और एस एस राजमौली की फ़िल्म ‘बाहुबली2–द कन्क्लूजन’ को पॉपुलर कैटेगरी में बेस्ट फ़िल्म समेत सभी विजेताओं को इस मौके पर नेशनल अवॉर्ड प्रदान किया गया।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी फिल्में शिक्षा और मनोरंजन दोनों करती हैं. एक भाषा के रूप में फिल्मों ने हिन्दी को काफी सशक्त बनाया है. कोविंद ने श्रीदेवी को याद करते हुए कहा कि उनका जाना उनके लाखों चाहने वालों के लिए निजी नुकसान है.केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी विजेताओं का सम्मान किया.
बेस्ट हिंदी फिल्म- न्यूटन
बेस्ट पॉपुलर फिल्म (एंटरटेनमेंट)- बाहुबली: द कन्क्लूजन
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- अली अब्बास मोगल (बाहुबली- द कन्क्लूजन)
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- बाहुबली- द कन्क्लूजन
स्पेशल मेंशन अवॉर्ड- पंकज त्रिपाठी (न्यूटन)
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- शाशा तिरूपति (मलयालम)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- दिव्या दत्ता (फिल्म इरादा)
बेस्ट एक्ट्रेस- श्रीदेवी (मॉम)
बेस्ट एक्टर- रिद्धि सेन (बंगाली फिल्म नगर कीर्तन)
बेस्ट कोरियोग्राफर- गणेश आचार्य (टॉयलेट- एक प्रेम कथा)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- ए आर रहमान
दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड- दिवंगत विनोद खन्ना
बेस्ट उड़िया फिल्म- Hello Arsi
बेस्ट तेलुगू फिल्म- गाजी
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- Hebbettu Ramakka
बेस्ट मराठी फिल्म- कच्चा लिंबू
नरगिस दत्त अवॉर्ड (फीचर फिल्म)- ठप्पा (निपुण धर्माधिकारी)
बेस्ट चाइल्ड फिल्म- म्होरक्या