डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
भारत में पान का सेवन काफी मात्रा में किया जाता है. कुछ जगहों पर तो शादी-ब्याह में पान खाना काफी शुभ माना जाता है. पान का इस्तेमाल पूजा-पाठ आदि शुभ कार्यों में भी किया जाता है. कई जगहो पर पान खाना एक परंपरा का हिस्सा है. वहां पर घर आए लोगों को भोजन के बाद पान परोसा जाता है. जिसे खाना स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा माना जाता है.
शादीशुदा पुरुषों की बढ़ाता है मर्दाना ताकत-
बहुत कम लोगों को पता होगा कि पान खाना पुरुषों की यौन शक्ति बढ़ाने में मददगार होता है. दरअसल पान के पत्तों में एंटी-इंफेक्टिव, एंटी-सेप्टिक और दुर्गंध दूर करने वाले गुण पाए जाते हैं. इससे पुरुषों में यौन शक्ति में काफी इजाफा होता है. यही वजह है कि शादीशुदा मर्दों को रात में सोने से पहले इसे खाने की सलाह दी जाती है.
पाचन क्रिया को रखता है दुरुस्त-
पान खाने के और भी कई फायदे हैं. भोजन के बाद पान खाने से हमारी पाचन क्रिया सही रहती है. इससे बॉडी को फूड को पचाने में मदद मिलती है. भोजन के बाद पान का एक पत्ता खाने से पेट में दर्द, गैस और सीने में जलन जैसी समस्याओं से राहत मिल जाती है. यही वजह है कि देश के कई हिस्सों में भोजन के बाद पान खाना रिवाजों में शामिल हो गया है.