डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
शादी के बाद महिलाएं माथे पर बिंदी लगाती हैं. कई महिलाएं शादी से पहले ही बिंदी लगाती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि माथे पर बिंदी न सिर्फ खूबसूरती में चार चांद लगाती है बल्कि महिलाओं के लिए सेहत के लिहाज से भी बहुत जरूरी है. बिंदी को आयुर्वेद से लेकर एक्यूप्रेशर तक में तरजीह दी गई है और इसे महिलाओं की सेहत से जुड़ी कई समस्याओं के उपचार में मददगार भी माना गया है. आइए बताते हैं चेहरे पर बिंदी लगाने के फायदे.
मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद-
बिंदी लगाने की सही जगह दोनों भौंहों के मध्य का बिंदु है, जिसे आयुर्वेद में शरीर का सबसे महत्वपूर्ण चक्र – अजना चक्र कहा गया है. आयुर्वेद में इस चक्र पर हल्के दबाव के जरिए मानसिक शांति और घबराहट के उपचार में मददगार हो सकता है।
झुर्रियों से दिलाएं निजात-
बिंदी चेहरे के मसल्स को मजबूत करता है, जिससे खून का प्रवाह तेज हो जाता है और मसल्स को लचीला बनाती है जिससे आपके चेहरे में झुर्रियों का आना कम हो जाता है.