जयपुर के 9 स्कूलों पर शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई


संवाददाता सूरज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज़
शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई बकाया फीस के कारण विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं से वंचित कर दिए जाने , एवं बिना अभिभावकों की सहमति के परीक्षाओं का सिर्फ ऑफलाइन विकल्प देते हुए सम्मिलित होने का दबाव डालने वह बकाया फीस के कारण परीक्षाओं से वंचित कर दिए जाने के मामलों में अभिभावक एकता संघ राजस्थान के प्रदेश संयोजक मनीष विजयवर्गीय द्वारा की गई शिकायतों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए शिक्षा विभाग द्वारा जयपुर की 9 बड़ी स्कूलों को पाबंद किए जाने का शासकीय आदेश।

संयुक्त निदेशक शिक्षा घनश्याम जब जाट ने जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक को जारी किया हैं। संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा घनश्याम दत्त जाट एवं शिक्षा अधिकारी माध्यमिक से मुलाकात कर जयपुर के सैंट एंसेल्म स्कूल निवारू रोड , सेंट जोसेफ , आईआईएस , एमजीडी , सुबोध , विद्याश्रम , सीडलिंग , सोफिया एवं माहेश्वरी स्कूलों द्वारा बकाया फीस के कारण विद्यार्थियों को ऑनलाइन व ऑफलाइन कक्षाओं से वंचित किए जाने व सिर्फ ऑफलाइन परीक्षाओं का ही विकल्प दिए जाने की शिकायत करते हुए मांग की परीक्षाओं में भी ऑनलाइन का विकल्प दिया जाए।