यूपी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में चार चरण का हो चूका मतदान
Feb 27, 2022
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को पत्र लिखकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पुलिस कर्मियों से मतदाता पहचान पत्र , आधार कार्ड तथा हस्ताक्षर युक्त फोटो जमा कराये जाने के विरुद्ध शिकायत की है तथा सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में चार चरण का मतदान हो गया है , पांचवा चरण का मतदान 27 फरवरी 2022, छठवां चरण 03 मार्च व सातवां चरण का मतदान 07 मार्च 2022 को होगा। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जनपदों में बड़ी संख्या में पुलिस व सुरक्षा कर्मियों से उनका मतदाता पहचान पत्र , आधार कार्ड , हस्ताक्षर युक्त फोटो जमा कराया जा रहा है तथा उन्हे पोस्टल मत से मतदान भी नहीं कराया जायेगा पुलिस व सुरक्षा कर्मियों द्वारा मतदाता पहचान पत्र , आधार कार्ड , हस्ताक्षर युक्त फोटो के दुरूपयोग की आशंका जताई जा रही है। पुलिस व सुरक्षा कर्मी भयभीत हैं कि उनके मताधिकार का दुरुपयोग हो सकता है। इससे चुनाव प्रभावित हो रहा है तथा स्वतंत्र , निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न होने पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि पुलिस व सुरक्षा कर्मियों से उनका मतदाता पहचान पत्र , आधार कार्ड , हस्ताक्षर युक्त फोटो जमा कराने वाले पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाय। तथा निर्वाचन आयोग द्वारा समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया जाये कि जो पुलिस व सुरक्षाकर्मी पोस्टल मत के हकदार नहीं हैं उन लोगो से उपरोक्त कागजात जमा न कराया जाय।