भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति के केंद्रीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन

संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
किसान बुनकर व मजदूरों को दिलाया जाएगा हक :- उमाशंकर यादव
भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन नई दरी मंडी ग्रीक गंज सीतापुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव के कर कमलों द्वारा किया गया ।इस अवसर पर आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए उमाशंकर यादव ने कहा की बुनकरों ,किसानों ,मजदूरों के हक की हर सम्भव लड़ाई लड़ी जाएगी तथा जनपद में शक्रिय भूमाफियाओं भृष्ट अधिकारियों व उनके गिरोह को ठीक करने का भी काम किया जाएगा ।

 

सीतापुर की नई दरी मंडी ग्रीक गंज में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति के केंद्रीय कार्यालय का भव्य शुभारम्भ राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव जी के करकमलों से फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव जी ने कहा कि बुनकरों , किसानों , मजदूरों व भूमिहीनों की हर लड़ाई संगठन लड़ेगा जिसमें भूमिहीनों को भूमि आवंटित कराने का कार्य किया जाएगा इसके अतिरिक्त जनपद में भूमाफियाओं का गिरोह तेजी से शक्रिय हो चुका है जिसके कारण गरीबों की जमीनें छीनी जा रहीं हैं फर्जी मुकदमें दर्ज हो रहे हैं फर्जी बैनामे हो रहे हैं इन गिरोहों व इनको संरक्षण दे रहे नेताओं व भृष्ट अधिकारियों को संगठन के माध्यम से ठीक किया जाएगा। व उनको सबक सिखाया जाएगा।

 

सभा की अध्यक्षता रामदास यादव ने की तथा मुख्य वक्ता के रूप में लोकतंत्र सेनानी हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी रहे। कार्यालय की मुख्य नीव व सूत्रधार भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र शक्ति के प्रदेश महासचिव ज़ुबैर अहमद अंसारी नद कहा कि हम क्रांति कारियों का सदा सम्मान करते हैं इसलिए क्रांति व आंदोलन से हम प्रदेश की दिशा व दशा बदलने का काम करेंगे युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणधीर सिंह संधू ने बिजली की समस्याओं व उसके समाधान तथा किसानों के बढ़ते कर्ज पर तथा एम एस पी पर चिंता व्यक्त की,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अरुण शर्मा जी ने मजदूरों की घटती आमदनी व किसानों की दुर्दशा पर प्रकाश डाला।

प्रदेश अध्यक्ष मृदुलेश शास्त्री भी इस सभा में गरजे तथा पिछड़ों के प्रमुख नेता धनपाल यादव हरदोई की सरजमी से पधारे और उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष का हर मोर्चे पर समर्थन किया तथा कहा कि हम गरीबों की हर लड़ाई लड़ेंगे , इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री अनन्तराम यादव सदस्य स्थाई समिति कामिल अंसारी , दानिश अंसारी , मजदूर किसान मंच के प्रदेश महासचिव डॉ बृज बिहारी ने भूमिहीनों का मुद्दा उठाया , मजदूर नेत्री सुनीला राज ने महिला शसक्तीकरण की बात की मजदूरों के नेता गया प्रसाद बिंदेश्वरी प्रसाद , शिशुपाल यादव , मकरंद सिंह , जिलाध्यक्ष जयमल सिंह , मनोज यादव , रेनू यादव , दिव्या यादव , नाफिसुन , शाल्हिया , शैलेन्द्र यादव , बहार सिंह , उमेश यादव , कमालुद्दीन , सुशील शुक्ला , कमलेश तिवारी आदि तमाम किसान नेता पत्रकार साथी व तमाम माताएं बहने किसान मजदूर साथी मौजूद रहे सभा का संचालन संतोष कुमार ने किया।