अब आप बेहद आसानी से रेल टिकट बुक करा सकेंगे, रेलवे की सहायक कंपनी आर्इआरसीटीसी (IRCTC) ने ट्रेन के टिकट बुक कराने के लिए यह नई सुविधा शुरू की है | आपको बता दें ये यह सुविधा बेहद आसान भी सुविधाजनक है | ऑनलाइन एप और वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक करने के अलावा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने टिकट बुकिंग के लिए नई सुविधा शुरू की है | अब आईआरसीटीसी का ई-वॉलेट यूज करने वाले यूजर ‘रेल कनेक्ट’ एंड्रायड ऐप से भी टिकट की बुकिंग करा सकते हैं | इसके जरिए आप तत्काल की भी बुकिंग कर सकते हैं |आईआरसीटीसी ने एक ट्वीट के जरिए इस बारे में जानकारी दी है |
सबसे पहले यूजर को IRCTC e-wallet यूज करने के लिए IRCTC की वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर कराना होगा | आईआरसीटीसी के अनुसार एक यूजर अपनी प्रीफरेंस में 6 बैंक को रख सकता है | यात्री को टिकट बुकिंग के दौरान आईआरसीटीसी ई-वॉलेट सर्विस को सलेक्ट करना होगा |नए नियम के अनुसार एसी तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे से और नॉन एसी की तत्काल बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होगी, यात्रियों की सुविधाओं के लिए IRCTC रेल कनेक्ट एप कैब बुक करने की सुविधा पहले से ही दे रहा है |रेलवे ने हाल ही में कैब सुविधा देने वाली कंपनी ओला के साथ करार किया है |