Home हेल्थ इन 7 आसान तरीकों से दूर करें Underarms की बदबू
इन 7 आसान तरीकों से दूर करें Underarms की बदबू
Mar 22, 2022
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
गर्मियों के मौसम में अक्सर अंडरआर्म्स से बदबू आने लगती है जिसकी वजह से न सिर्फ उस इंसान का कॉन्फिडेंस कम होता है बल्कि दोस्तों के बीच शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ता. ऐसे हालात में हमारे आसपास के लोगों को काफी परेशानी होती है और उन्हें नाक सिंकोड़ने की नौबत आ सकती है.
अंडरआर्म्स की बदबू कैस करें दूर?
गर्मियों के मौसम में बगलों से पसीना आना नॉर्मल है, लेकिन अगर ऐसा जरूरत से ज्यादा होने लगे तो तेज बदबू आने लगती है. हम आपको आज कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिसको अपनाकर पसीने की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं.
इन 7 घरेलू नुस्खों से होगा फायदा-
1. अंडरआर्म्स की बदबू दूर करने के लिए एलोवेरा जेल को बगलों में रगड़ें और करीब 30 मिनट बाद पानी से धो लें.
2. नींबू के रस के साथ बेकिंग सोडा को मिक्स करते हुए पेस्ट बना लें और फिर इस अंडरआर्म पर 15 मिनट तक लगाएं
3. टमाटर का रस अंडरआर्म की बदबू को कम करने में कारगर है, इस रस को 10 मिनट तक बगलों में लगाए रखें और फिर धोकर साफ कर लें
4. एपल साइडर विनेगर को पानी में मिक्स कर लें और फिर अंडरआर्म पर लगाएं और फिर धो लें.
5. लैवेंडर ऑयल से मालिश करने पर अंडरआर्म की बदबू दूर हो जाएगी.
6. नारियल के तेल से 15 मिनट तक अंडरआर्म में मालिश करें और करीब आधे घंटे बाद इसे साबुन और पानी से धो लें.
7. आलू को छीलने के बाद उसे का अपने अंडरआर्म में रगड़े और फिर कुछ देर बाद अच्छी तरह धो लें, इससे बदबू दूर हो जाएगी.
सिर पर देर तक टिकाना है साड़ी का पल्लू, अपनाएं ये टिप्स :
आमतौर पर हर एक महिला को सजने सवरने का खास शौक होता है. महिलाएं अपने श्रृंगार में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं, जिससे वह सबसे अलग ना दिखें. त्योहार हो या पार्टीज इन में देसी अंदाज में महिलाओं को खुद को कैरी करना पसंद होता है.मगर पूजा पाठ में महिलाओं को श्रृंगार के साथ ही साड़ी के पल्लू या दुपट्टे से अपना सिर ढकना पड़ता है.
वहीं, नवेली दुल्हन को भी सिर पर पल्लू लेना पड़ता है. लेकिन कई बार पल्ले सिर पर नहीं ठिक पड़ पाता है और बार बार गिरता रहता है, जिससे महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है.इससे कई बार बालों का स्टाइल भी खराब हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप सिर पर पल्लू को सेट करें कि वह देर तक एक ही स्थान पर टिका रहे-
जूड़ा पिन का करें इस्तेमाल-
अगर आप लाइट वेट वाली साड़ी पहन रही हैं तो बालों का जूड़ा बना लें. इससे सिर पर पल्लू लेने से बैक में कैसी हेयर स्टाइल बनाई गई है वो भी साफ दिखेगी. इसके साथ ही जूड़ा बनाने के बाद आप सिर पर पल्लू लें और जूड़ा पिन की मदद से पल्लू को जूड़े में ही टक इन कर लें. इससे आपकी साड़ी का पल्लू अपनी ही जगह पर टिका रहेगा.
पल्लू को शोल्डर में करें पिनअप-
हैवी वर्क वाली साड़ी अगर आप कैरी कर रही हैं और सिर पर पल्लू भी लेना है तो पल्लू को अपने सिर डालकर पहले हेयर पिन की मदद से उसे सेट करना होगा, इसके साथ ही आपको एक सेफ्टी पिन की मदद से कंधे पर साड़ी का थोड़ा सा पल्लू सिक्योर करना होगा. इससे सिर से पल्लू आसानी से नहीं गिरेगा
पल्लू के बॉर्डर पर लगाएं हुक-
साड़ी के पल्लू में अगर बॉर्डर लगा है तो आप इसमें पीछे की साइड पर एक हुक लगा सकती हैं और फिर उस हुक को आप अपने बालों में फंसा सकती हैं. हालांकि ये एक टेंपरेरी विकल्प है. जहां इससे पल्लू गिरने का डर है तो वहीं अगर बालों में हुक के फंसने की चांस हैं. तो अगर आपको कुछ देर के लिए पल्लू सिर पर डालना है तो इस ट्रिक को अपना सकती हैं.
हेयर पिन के साथ पल्लू को करें फिक्स-
पल्लू को टिकाए रखने का सबसे आसान तरीका है हेयर पिन.हेयर पिन से पल्लू को सिक्योर कर सकती है. इसके लिए आपको सिर पर पल्लू डालें और फिर दोनों ओर कान के पीछे से हेयर पिन लगानी होगी, इससे आपको पल्लू अपनी जगह से नहीं हिलेगा.