Home हेल्थ नारियल पानी के सेवन से होने वाले स्वास्थ्यवर्धक लाभ
नारियल पानी के सेवन से होने वाले स्वास्थ्यवर्धक लाभ
Mar 29, 2022
ब्यूरो रिपोर्ट बृजेश अग्रहरि
रीडर टाइम्स न्यूज
नारियल का पानी सेहत के लिए फायदेमंद होता है साथ ही शरीर को ताकत भी पहुंचाता है नारियल का हर हिस्सा किसी ना किसी तरह से फायदेमंद होता है लेकिन नारियल के पानी में कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर के लिए लाभदायक होते हैं नारियल के पानी में विषैले तत्वों को शरीर से दूर रखने के गुण भी होते हैं नारियल का पानी पीने से शरीर में डिहाइड्रेशन की कमी दूर होती है नारियल का पानी – पीने से रोग प्रतिरोधक मजबूत होती है और शरीर बीमारियों से सुरक्षित रहता है नारियल के पानी में पोटेशियम , सोडियम , कैल्शियम , एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन जैसे पोषक तत्वों की प्रचुर मात्रा होती है।
नारियल के पानी में विटामिन ई की अच्छी मात्रा होती है इसीलिए इसे रोजाना पीने से बाल मजबूत होते हैं साथ ही स्किन का रूखापन भी दूर होता है। कोलेस्ट्रॉल और फैट फ्री होने की वजह से यह दिल के लिए बहुत अच्छा होता है। हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए भी नारियल का पानी से इस्तेमाल किया जाता है। इसमें मौजूद विटामिन सी पोटेशियम और मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में सहायक होते हैं साथ ही हाइपरटेंशन को भी नियंत्रित करने में सहायक होता है। नारियल पानी पीते रहने से शरीर में पानी की कमी नहीं हो पाती है शरीर में पानी की कमी हो जाने या डायरिया हो जाने पर नारियल पानी फायदेमंद होता है। इससे पानी की कमी तो पूरी होती ही है साथ ही साथ जरूरी मात्रा भी संतुलित बनी रहती है वजन कम करने में भी नारियल का पानी लाभदायक होता है।