राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल का शपथ ग्रहण के बाद पहली बार हरदोई आगमन
Mar 30, 2022
शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
उत्तर प्रदेश के साथ – साथ चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने अपना परचम लहराया है उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार, शपथ ग्रहण के बाद हरदोई के लाल के लाल नितिन अग्रवाल को राज्यमंत्री का दर्जा मिला जिसमें उनको आबकारी विभाग की जिम्मेदारी दी गई हरदोई में नितिन अग्रवाल के साथ रजनी तिवारी को भी राज्यमंत्री (उच्च शिक्षा विभाग) की जिम्मेदारी मिली है, हरदोई के मल्लावां क्षेत्र के रहने वाले बृजेश पाठक को उपमुख्यमंत्री का दर्जा मिला है जिसमें उनको चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय एवं अन्य जिम्मेदारियां दी गई है , भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल किस कदर व्याप्त है यह आप भली भांति देख सकते हैं हरदोई के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल को हरदोई की आठों विधानसभा सीट जिताने की जिम्मेदारी दी गई थी .
जिसमें वह पूरी तरीके से सफल हुए और सिर्फ बेटे नितिन को ही नहीं सभी आठों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का परचम लहराया आज जब पहली बार राज्य मंत्री बनने के बाद हरदोई में नितिन का आगमन हुआ तो संडीला मैं सबसे पहले सांडी के चेयरमैन दिनेश गुप्ता के साथ हजारों समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया उसके बाद जगह-जगह उनका भव्य स्वागत हुआ इसी कड़ी में हरदोई के सदाशिव शिक्षा निकेतन स्कूल के पास नृपेंद्र त्रिपाठी व प्रियम मिश्रा के तत्वाधान में एक विशाल स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से टिंकू त्रिवेदी, आकाश पाठक, धीरेंद्र सिंह, प्रदीप पाठक गुड्डू रा रा गोविंद पांडे व हजारों की संख्या में भाजपा समर्थक मौजूद रहे उसके ठीक सामने है हुंडई शोरूम के मालिक अग्रवाल ने भी जोरदार स्वागत किया .
पड़ोस में गुड्डू सिंह आशा ने भी जबरदस्त स्वागत किया, लखनऊ चुंगी पर सभासद अमित त्रिवेदी की अगुवाई में हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने जय जय राम, नितिन अग्रवाल जिंदाबाद के नारों के साथ राज्यमंत्री के प्रथम आगमन पर उनका स्वागत किया नेक्सरा ग्रुप आफ रियल एस्टेट के तत्वाधान में भी v-mart के पड़ोस में एक शानदार स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर नितिन अग्रवाल जी के राज्य मंत्री बनने की बधाई दी जिसमें प्रमुख रुप से अनूप सिंह मोनू, अभिषेक सिंह, मोहित सिंह, दीपक दीक्षित, मानू सिंह, नितिन गुप्ता, रामू गुप्ता देवेश शुक्ला आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे आज जब राज्य मंत्री बनने के बाद नितिन अग्रवाल हरदोई अपने निजी आवास पर वापस आ रहे थे तो पूरा शहर भगवामय नजर आ रहा था चप्पा चप्पा जय जय राम , नितिन अग्रवाल जिंदाबाद , नरेश अग्रवाल जिंदाबाद के नारों से गूंज रहा था कुछ देर के लिए तो पूरा शहर जाम की स्थिति के कारण ठहर सा गया था हरदोई के सिनेमा चौराहे पर तो आतिशबाजी और पटाखों से पूरा शहर दीपावलीमय हो गया .