दिल्ली सहित इन जगहों पर आज फिर आ सकती है, तेज आंधी के साथ बारिश

thunderstorm_in_delhi_ncr_1525581855

 

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर के कुछ स्थानों पर अगले दो घंटे में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है| मौसम विभाग के अनुसार अगले दो घंटे में फरीदाबाद, बल्‍लभगढ़, खुर्जा, ग्रेटर नोएडा और बुलंदशहर में आंधी-तूफान आने की संभावना है| मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब में अगले 48 से 72 घंटे में हल्‍की बारिश और आंधी-तूफान आ सकता है| वहीं बारिश और आंधी-तूफान की गतिविधि में तीव्रता 7-8 मई के बीच बढ़ने की संभावना है|
इस अवधि के दौरान अलग-अलग स्थानों पर आंधी के साथ तूफान आने की भी संभव भी है| हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग के डायरेक्‍टर मंगल सिंह ने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में 6 से 8 मई के बीच बारिश होने की संभावना है| शिमला, सोलन, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा और ऊना जिलों के लिए 7 और 8 मई को आंधी-तूफान और तेज हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया गया है|

storm-3_050618094610

 

उल्‍लेखनीय है कि पिछले सप्ताह धूल भरी आंधी आने के कारण पांच राज्यों में 124 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे| इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बुधवार को आंधी-तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी| पीएमओ ने यहां एक बयान में कहा कि यह आर्थिक मदद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से उपलब्ध कराई जाएगी| प्रधानमंत्री ने तूफान के कारण गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये दिए जाने को भी मंजूरी दी|

तापमान ज्यादा होने की वजह से कुछ ही घंटों में तूफान जैसा माहौल बन गया| मालूम हो कि ऐसा सूखे इलाकों में अक्सर होता है कि जब 90% तक नमी वाली हवाएं भारी मात्रा में अचानक पहुंच जाती हैं, तो इससे गरज वाले बादल बनने लगते हैं और तूफान जैसी स्थिति पैदा हो जाती है| बता दें कि बुधवार को 132 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए तूफान ने 8 राज्यों में तबाही मचाई थी|