स्मार्टफोन छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मदद करेंगेः- जय प्रकाश
Apr 18, 2022
नगर संवाददाता शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
– स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर छाई खुशी
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्र / छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत , राजकीय महाविद्यालय पिहानी एवं माँ भगवती महाविद्यालय हूसेपुर अहिरोरी मुख्य अतिथि के रूप मे मा० सांसद जय प्रकाश ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट वितरित किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद जयप्रकाश ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ये टैबलेट्स छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने में मदद करेंगे और उनके लिए नौकरी के अवसर पैदा करेंगे।
उन्होंने कहा कि मा० योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के करीब एक करोड़ कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री मोबाइल फोन और टैबलेट बांटने की योजना बनाई है। यूपी राज्य सरकार तकनीकी , चिकित्सा और नर्सिंग संस्थानों से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएटर स्टूडेंट्स को फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन देगी। मुख्य अतिथि सांसद जयप्रकाश रावत ने समारोह का शुभारंभ व उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया। मौजूद छात्र व छात्राओं के चेहरों पर टैबलेट व स्मार्टफोन पाने की आतुरता व खुशी झलक रही थी।
मॉ भगवती महाविद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्मार्टफोन और टैबलेट में पढ़ाई के लिए ऑनलाइन सामग्री मिलेगी। साथ ही रोजगार संबंधित जानकारियां भी मिलेंगी। उन्होंने बताया कि सभी स्मार्टफोन और टैबलेट में डीजी शक्ति अध्ययन एप इंस्टाल है। एप के जरिये संबंधित विश्वविद्यालय या विभाग विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराएंगे। मुख्य अतिथि का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य ड़ॉ० सच्चिदानंद उपाध्याय ने करते हुए कहा कि वर्तमान समय में मोबाइल , टैबलेट व लैपटॉप आदि के बिना शिक्षा पूर्ण नहीं हो सकती। बशर्ते इसका प्रयोग सकारात्मक होना चाहिए। मोबाइल व लैपटॉप का प्रयोग विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी किया जा सकता है।
पिहानी के कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी पिहानी अमर सिंह राणा चंद्र शेखर प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय पिहानी ड़ॉ० राजेश वर्मा प्रबंधक माँ भगवती महाविद्यालय हूसेपुर ओम प्रकाश तिवारी , प्रदीप पाठक , आशुतोष शुक्ला , जितेंद्र सिंह , अशोक बाजपेई , अमित मिश्रा , गुडडू मिश्रा , अरुणेश तिवारी , धीरज गुप्ता , गोपी सिंह , बब्लू भदौरिया , झुंनी सिंह , हरिवंश सिंह , नन्हे सिंह , गौरख नाथ गुप्ता , राजीव सिंह , राकेश कश्यप , हारून , सर्वेश , श्रवण वर्मा आदि प्रधान समेत सभी शिक्षकगण , छात्र / छात्राएं व अभिभावकगण मौजूद रहे तथा अहिरोरी के कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश तिवारी , प्राचार्य ड़ॉ० सच्चिदानंद उपाध्याय , मण्डल अध्यक्ष अहिरोरी सुनील बाजपेई , संग्राम सिंह , प्रधान हूँसेपुर रामनाथ , प्रधानाध्यापक भड़ायल नरवीर सिंह , अतुल त्रिपाठी आदि के साथ साथ सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।