पत्रकार सूरज तिवारी
रीडर टाइम्स न्यूज़
– क्या ऐसे बनेगा लखनऊ स्मार्ट सिटी?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फैजुल्लागंज बांधा रोड पर कूड़ा डंपिंग स्टेशन बना है जहां पर कूड़ा एकत्र होता है और शाम के समय बड़े-बड़े ट्रकों से गलत तरीके से बिना ढके हुए ओवरलोडिंग कर कर बूढ़े को शहर में फैलाते हुए मड़ियाओं और भिटोली होते हुए आई आई एम रोड से गोमती के आगे तक ले जाया जाता है रास्ते भर में या गाड़ियां कूड़ा फैलाती रहती है और अनेकों प्रकार की बीमारियां भी इससे लखनऊ शहर वासियों को होती हैं .
लेकिन जिम्मेदारों की मेहरबानी से लखनऊ की शान को दाग लगाया जा रहा है ना ही नगर निगम के उच्च अधिकारियों की इस पर नजर पड़ती है और ना ही किसी अन्य विभाग के अधिकारियों की अब ऐसे में लखनऊ की जनता बीमार हो तो हो शायद इन जिम्मेदारों से क्या मतलब योगी और मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। आप देख सकते हैं वीडियो में आखिर लखनऊ नगर आयुक्त मामले को संज्ञान में लेंगे या ऐसे ही लखनऊ की जनता की जान के साथ खिलवाड़ होता रहेगा।