संवाददाता रजनीश कुमार पाण्डेय
रीडर टाइम्स न्यूज़
रायबरेली / हाईवोल्टेज लाइन पर काम करते समय झुलसे युवक की 6 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर गहरवारी ग्राम निवासी विक्रम पासवान 22 अप्रैल को विद्युत लाइन ठीक करते समय 11000 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से झुलस गया था। और खंभे से नीचे गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया था । जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। जिसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां पर इलाज के दौरान 6 दिन बाद बुधवार को विक्रम की मृत्यु हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक विक्रम के भाई प्रेम नाथ द्वारा डलमऊ कोतवाली में तहरीर देकर घुरवारा ग्राम निवासी राजकुमार पर आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक को विद्युत लाइन ठीक करने के लिए बुलाया गया था जहां पर विक्रम लाइन ठीक करने के लिए विद्युत पोल पर चढ़ गया। जिससे ऊपर से गुजर रही 11000 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया था और खंभे से नीचे गिर कर घायल हो गया। जिसका उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा था । जहां उसकी उपचार के दौरान बुधवार को मृत्यु हो गई कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर राजकुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।