Home आज़मगढ़ दो बच्चों की माँ लाखों रुपए के गहने व कपड़े लेकर प्रेमी के साथ हुई फरार
दो बच्चों की माँ लाखों रुपए के गहने व कपड़े लेकर प्रेमी के साथ हुई फरार
Apr 29, 2022
ब्यूरो रिपोर्ट बृजेश अग्रहरि
रीडर टाइम्स न्यूज
अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहाँगीरगंज थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम समडीह निवासी दो बच्चों की माँ लाखों रुपए के गहने व कपड़े लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई परेशान पति ने पत्नी और प्रेमी को ढूंढने के लिए थाने पर तहरीर दी है। आपको बता दे कि ग्राम समडीहके अजोरिया कादीपुर निवासी प्रदीप निषाद की पत्नी वन्दना जो दो बच्चों 4 वर्ष की सोनाक्षी व 2 वर्ष की अनन्या को लेकर बीते 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे घर से यह कहकर निकली कि मैं अपने मायके जा रही हूं और वह मायके न जाकर गाँव के ही अपने प्रेमी अंगद कुमार निषाद पुत्र लालजी के साथ फरार हो गई। प्रदीप को इस बात की जानकारी दूसरे दिन हुई जब वह पत्नी से फोन पर सम्पर्क करना चाहा काफी खोजबीन करने के बाद हताश पीड़ित पति ने थाने पर तहरीर दी है।
प्रदीप ने बताया कि मेरे पड़ोस में रहने वाली शारदा देवी उर्फ चम्पा और उसके पुत्र अंगद कुमार ने मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर कर घर में रखे मेरी माँ की पाजेब , करधन , के साथ पत्नी को दिया गया सोने का मांग टीका , झुमकी , नथिया , दो मंगलसूत्र , गले का हार व पाजेब के साथ घर पर ईंट गिरवाने के लिए रखी 15 हजार रुपए लेकर फरार हो गई। अंगद कुमार मेरी पत्नी को लेकर अमृतसर पंजाब चला गया है साथ में दोनो बेटियां भी हैं घर पर पूछताछ करने पर आरोपी की माँ चम्पा देवी परिवार वालो को गाली गलौज और धमकी भी दे रही हैं और कहती हैं मेरे लड़के को तुम्हारी पत्नी पसन्द करती थी दोनो भाग गए अब मेरा कोई क्या कर सकता है। परेशान पति और उसके परिवार वालो ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है।