रविवार को सोनम के घर मेंहदी सेरेमनी आयोजित हुई, सेरेमनी में कपूर ख़ानदान के अलावा बॉलीवुड की कई हस्तियां भी शामिल हुई।
इस मौके पर सोनम कपूर के दुल्हे राजा आनंद भी नजर आए। सोशल मीडिया पर सोनम की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं। इस मौके पर सोनम ने डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला की पिंक और गोल्डन रंग का लहंगा पहना था, जिसमें सोनम बेहद खूबसूरत लग रही थी, सोनम को मैच करते हुए आनंद ने पिंक शेरवानी पहनी थी।
https://www.instagram.com/p/Bib57FNnPHP/?taken-by=sonamkishaadi
https://www.instagram.com/p/BidfOiUnBfg/?taken-by=sonamkishaadi