लखनऊ :- मड़ियांव में विंध्याचल डेरी कई वर्षों से बेचे जा रहे हैं मिलावटी खाद्य पदार्थ!

ब्यूरो रिपोर्ट रीडर टाइम्स न्यूज़

मड़ियांव थाना के अंतर्गत केशव नगर चौकी क्षेत्र में बेचे जा रहे हैं मिलावटी घी व खाद पदार्थ . जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा कई बार की गई . आज ‘फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट’ की टीम मौके पर पहुंचकर खाद्य पदार्थ सामग्री की जांच की व सैंपल लिया बताते चलें कई वर्षों से यह काला धंधा बड़े पैमाने पर चला था बाबा दूध डेयरी के संचालक द्वारा मिलावटी घी व खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे है मंदिर परिसर में बनी अवैध दुकानें जिस पर अभी तक न तो शासन – प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई न तो एलडीए अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की गई सूत्रों की माने तो ‘बाबा दूध डेयरी के संचालक’ की अच्छी पकड़ होने कारण इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई देखना यह दिलचस्प होगा कि अवैध बनी दुकानों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई होती है या यूं ही डेयरी संचालक का अवैध कारोबार फलता – फूलता रहेगा सूत्रों की माने तो मंदिर के आस – पास डेयरी संचालक का खौफ इतना है कि कोई आवाज नहीं उठा सकता हैं . वहीं स्थानीय लोगों द्वारा यह भी बताया गया है की यहां कुछ रसूखदार लोगों का शाम को जमावड़ा लगता है।