अदनान सामी हाल में ट्वीट कर ये जानकारी दी है, कि कुवैत एयरपोर्ट पर उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया गया है और उन्हें ‘इंडियन डॉग्स‘ कहकर बुलाया गया है। अदनान सामी ने कुवैत में भारतीय दुतावास को ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘हम आपके देश में मोहब्बत लेकर आए थे और हमारे साथ ऐसा सलूक किया गया। आपने हमारी कोई मदद नहीं की। कुवैत एयरपोर्ट इमिग्रेशन के लोगों ने मेरे स्टाफ को परेशान किया। इतना ही नहीं उन्हें इंडियन डॉग्स कहा। और इस बारे में जब आपसे संपर्क किया गया, तो आपने कुछ नहीं कहा।’
https://twitter.com/AdnanSamiLive/status/993147114426380288?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fentertainment%2Fstory-popular-singer-adnan-sami-and-staff-misbehaved-on-kuwait-airport-1943993.html&tfw_site=Live_Hindustan
इस बारे में जैसे ही सुषमा स्वराज को पता लगा तो वह तुंरत एक्शन में आ गईं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि वह उन्हें तुरंत कॉल करें।’ इसके बाद अदनान ने सुषमा का शुक्रिया करते हुए लिखा, ‘मामले पर इतनी गंभीरता दिखाने के लिए आपका धन्यवाद। अदनान सामी एक शो के सिलसिले में अपनी म्यूजिकल टीम के साथ कुवैत गए थे |
https://twitter.com/AdnanSamiLive/status/993186164180963328