संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
सीतापुर के महमूदाबाद कस्बे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मृतक हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के बेटे पर चाकू और लाठी डंडों से हमला होने की बात फैलने लगी। किराने की दुकान पर दुकानदार और ग्राहक में हो रहे विवाद के बीच सामान खरीदने पहुंचे सत्यम तिवारी पर अचानक झगड़ा कर रहा एक पक्ष आक्रामक हो गया और सत्यम पर लाठी और चाकुओं से हमला कर बैठा। हमले में सत्यम तिवारी के सिर पर चोट आई और काफी खून बहने के कारण कपड़े खून में लथपथ नजर आने लगे। कपड़े और सत्यम की हालत देखकर आनन – फानन में उसे सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने सत्यम को छुट्टी दे दी। वहीं खबर आने तक मामले में सत्यम की ओर से तहरीर लिखी जा रही थी। क्षेत्र में उठ रहे पुलिस पर उंगलियां क्षेत्र के लोगों ने दबी जुबान एक दूसरे से कह रहे हैं आखिर कहाँ गयी भाजपा शासन में दी गई सुरक्षा महमूदाबाद कोतवाल बदलते ही हो गया हमला महमूदाबाद कोतवाल विजयेन्द्र सिंह को क्षेत्र में आते ही अपराधियों ने दी चुनौती कोतवाल विजयेन्द्र सिंह से इस मामले की जानकारी की गई तो बताया कि मामूली विवाद का मामला है स्थिति अब सही है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी रविशंकर प्रसाद को सौंपी गयी है।