Home आज़मगढ़ विश्व तम्बाकू निषेध दिवस जन जागरूकता हेतु बैठक
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस जन जागरूकता हेतु बैठक
May 15, 2022
रिपोर्ट बृजेश अग्रहरि
रीडर टाइम्स न्यूज़
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस जन जागरूकता हेतु दिनॉक 13 मई 2022 को सायं 4.00 बजे मुख्य विकास अधिकारी अम्बेडकरनगर की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार अम्बेडकरनगर मे राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपदीय समन्वय समिति, अनुश्रवण समिति एवं प्रवर्तन दल की बैठक आहूतकी गयी थी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी , जिलापूर्ति अधिकारी , मुख्य खाद्य सुरक्षाअधिकारी , प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज अकबरपुर , प्रतिनिधि खंड विकास अधिकारी अकबरपुर , उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी , जिला समन्वयक राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम , प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रतिनिधि श्रमप्रर्तन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी , द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद मे दिनॉक 15 मई से 15 जून 2022 तक विशेष तम्बाकू नियंत्रण जागरूकता अभियान संचालित किया जायेगा। अभियान के दौरान जनपद के समस्त विभागों का दायित्व होगा कि वे अपने-अपने कार्यालयों मे तम्बाकू निषेध जन जागरूकता पर चर्चा करायेतथा जनहित मे प्रचार – प्रसार कराये। प्रति सप्ताह स्वास्थ्य विभाग , पुलिस विभाग , शिक्षा विभाग आदि सार्वजनिक स्थलों पर छापेमारी करें तथा अधिनियम का उल्लंघन करने पर दोषी पाये जाने वाले के विरुद्ध जुर्माना की कार्यवाही करे।
ब्लाक स्तरीय चिकित्सालयों मे काउन्सलर प्रति दिन आने वाले मरीजों एवं तीमारदारों की काउन्सलिंग कर उन्हे तम्बाकू के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करे। बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग संयुक्त रूप से ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति आयोजन दिवस पर ऑगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशा के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराये। इस पुनीत कार्य मे जन प्रतिनिधियों का भी भरपूर सहयोग लिया जाय आदि।