अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों में मचा हड़कंप
May 21, 2022
शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई जिले में डीएम अविनाश कुमार व एसपी राजेश द्विवेदी के आदेशानुसार एवं नगरपालिका की अगुवाई में शहर के मुख्य मार्केट सिनेमा चौराहे से बड़े चौराहे के बीच में अतिक्रमण हटाया गया रोड पर लगी दुकानों पर रखे सामान को जेसीबी द्वारा उठाकर कूड़ा गाड़ी में डालने के लिए आदेशित किया गया जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया जब पुलिस बल के साथ नगर पालिका के कर्मचारीव सीओ सिटी निरीक्षण कर रहे थे तभी एक दुकानदार पुलिस अधिकारी व नगरपालिका के कर्मचारियों से बहस करने लगा बहस में अधिकारी का पारा गर्म हो गया उन्होंने तत्काल उसको हिरासत में लेकर कार्यवाही करने का आदेश दे दिया यह देखते ही अन्य व्यापारी उनसे उसे छोड़ने का आग्रह करने लगे तो अधिकारी ने उनको समझाया इतनी बार समझाने के बावजूद कई बार अनाउंस एवं मीडिया के द्वारा आप लोगों को सूचित किया गया अपने आप से अतिक्रमण को हटाना ही नहीं चाहते हैं अपनी दुकान के आगे लगे हुए सामान को अपनी दुकान के अंदर ही रखें अन्यथा की स्थिति में आप सब लोगों का रोड पर बिखरा हुआ सामान जप्त कर लिया जाएगा और आप के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी , इधर पटरी दुकानदार अपनी समस्याओं को लेकर कई बार नगर पालिका व जिलाधिकारी से अपने जीवन यापन के लिए गुहार लगा रहे हैं उनका कहना है कि अगर हम लोगों की दुकानें रोड से हटा देंगे तो हम लोग किस तरीके से अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई व दो वक्त की रोटी जुटा सकेंगे, इसके लिए जिला प्रशासन व सरकार ने हम लोगों के लिए क्या कोई योजना बनाई है अगर नहीं बनाई है तो हम लोग तो भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे इधर योगी प्रशासन के कड़े आदेश के बाद पूरे प्रदेश में सभी अतिक्रमणकारियों में हाहाकार मचा हुआ है रोड पर चाहे टैक्सी स्टैंड हो चाहे दुकानदार का रखा सामान सभी को बुलडोजर के द्वारा हटाने का कार्य किया जा रहा है इधर लगातार नगर पालिका प्रशासन भी अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाने का कार्य कर रहा है जिससे पूरे शहर में सभी तरीके के व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है अब देखना यह है कि पटरी दुकानदार इस महंगाई के दौर में अपनी जिंदगी कैसे गुजारेंगे।