तीन गांव में व्याप्त जन समस्याओं के विरोध में किसान सेना का कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन

ब्यूरो चीफ सुरेंद्र मलिनिया की रिपोर्ट
रीडर टाइम्स न्यूज़
समस्याओं का निराकरण ना होने की स्तिथि में 15 दिन बाद कलेक्ट्रेट पर किसान सेना धरना शुरू करेगी।
बागपत के गौसपुर , डोला ,बसोद गांव में जल भराव , नियमित सफाई के अभाव में पनपते संक्रामक रोगों नाला निर्माण के दौरान मार्ग पर व्याप्त गंदगी के विरोध में आज किसान सेना ने बागपत कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया और विभिन मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा किसान सेना के राष्ट्रीय प्रभारी मेगलीन त्यागी ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु कई बार अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

लेकिन समस्या का समाधान नही हो पाया है आज डोला , गौसपुर , बासोद के ग्रामीणों ने किसान सेना की अगुवाई में जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर के समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की है . अगर पंद्रह दिनों के अंदर ग्रामीणों की माग पूरी नही हुई तो किसान सेना कलेक्ट्रेट पर डेरा डाल देगी .किसान सेना के जिलाध्यक्ष मुस्ताक अहमद ने कहा कि प्रसाशनिक लापरवाही के चलते तीन गांव के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है।