Home राज्य उत्तरप्रदेश शाहजहांपुर जिले में प्रचलित ‘ऑपरेशन पताल’ के अंतर्गत मदनापुर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य
शाहजहांपुर जिले में प्रचलित ‘ऑपरेशन पताल’ के अंतर्गत मदनापुर पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य
May 24, 2022
ब्यूरो रिपोर्ट आशीष सक्सेना
रीडर टाइम्स न्यूज
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में प्रचलित ऑपरेशन पताल के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक एस आनंद के निर्देशन में थाना मदनापुर पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य दिनाँक 24.05.2022 थाना मदनापुर पुलिस को मिली बडी कामयाबी अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड, रामगंगा नदी किनारे अवैध शस्त्र बना रहा अभियुक्त गिरफ्तार, 01 देशी रायफल , 04 तमंचे , 02 तमंचे अधबने व 04 जिन्दा , 04 खोखा कारतूस सहित अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद। एस0 आनन्द पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम व अवैध शराब एंव अवैध शस्त्र का कारोबार करने वाले क्रियाशील एंव चिन्हित किये गये अपराधियो , वाछित एंव वारंटी अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी एंव अपराध की रोकथाम अभियान एंव प्रचलित अभियान आपरेशन पाताल के अन्तर्गत संजय कुमार पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण एंव अखण्ड प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन, थानाध्यक्ष थाना मदनापुर वकार अहमद के नेतृत्व मे थाना मदनापुर पुलिस टीम को अवैध शस्त्रों का निर्माण/ बिक्री करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने में बडी सफलता प्राप्त की।
मुखबिर की सूचना पर समय करीब 00.25 बजे रामगंगा नदी की किनारे बरूआ के डब्बर से अभियुक्त श्यामलाल पुत्र स्व राम दयाल बढई निवासी ग्राम सिमरिया रायपुर थाना गढिया रंगीन जिला शाहजहाँपुर को एक अवैध रायफल 315 बोर व दो तमंचे देशी 12 बोर व दो तमंचा देशी 315 बोर व दो तमंचे अधबने व दो जिंदा व दो खोखा कारतूस 12 बोर व दो जिंदा व दो खोखा कारतूस 315 बोर व आठ नाल व शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-
श्यामलाल पुत्र स्व राम दयाल बढई उम्र करीब 54 वर्ष निवासी ग्राम सिमरिया रायपुर थाना गढिया रंगीन जिला शाहजहांपुर।
बरामदगी का विवरण-
1- 01 अदद रायफल देशी 315 बोर
2- 02 अदद तमंचे देशी 12 बोर
3- 02 अदद तमंचा देशी 315 बोर
4- 02 अदद जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर
5- 02 अदद जिंदा व 02 खोखा कारतूस 12 बोर
6- 02 तमंचे अधबने व 08 नाल व शस्त्र बनाने के उपकरण
विवरण पूछताछ:
गिरफ्तार अभियुक्त श्यामलाल उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि मै विगत कई वर्षो से अवैध शस्त्र बनाने का कार्य जानता हूँ पहले मै कल्लू गैंग के लिये शस्त्र बनाकर बदमाशों को देता था, 04 वार मुझे थाना गढियारंगीन पुलिस ने अवैध शस्त्र रखने व शस्त्र फैक्ट्री के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मेरे पास पैसे नही थे इसलिये आज भी वह अवैध असलहे बनाकर रख रहा था कि बिक्री कर पैसे मिल सके कि मुझे आप लोगों द्वारा पक़ड लिया गया।
पंजीकृत अभियोग –
मु0 अ0 स0 258/22 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट बनाम श्यामलाल उपरोक्त अभियुक्त श्यामलाल पर थाना गाड़िया रंगीन में काफी धाराओं में अपराधिक इतिहास दर्ज है
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण:
1. थानाध्यक्ष वकार अहमद थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर।
1. उ0नि0 रामकिशोर सिंह थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर।
2. का0 कमल थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर।
3. का0 प्रशांत थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर।
4. का0 राजवीर सिंह थाना मदनापुर जनपद शाहजहांपुर।
5. का0 कुलदीप मावी थाना मदनापुर जनपद शाहजहाँपुर।