संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर के कमलापुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम जैतनपुर निवासी अपने भतीजे तहरीर देने थाने गया था पुलिसकर्मियों ने थाने पर उसको ही बैठा लिया काफी देर बाद उसको छोड़ा तथा अगले दिन थाने पर बुलाया जब वह थाने पर गया तो थानाध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा ने उसे अपने कार्यालय में ना मिलकर अपने निजी आवास पर मिलने को बुलाया पीड़ित के पुत्र का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके पिता को मानसिक रूप से अधिक प्रताड़ित कर दिया जिससे उन्हें हृदयाघात हो गया तथा उनकी मौत हो गई इसकी सूचना परिजन थाने पर पहुंचे और शव को आनन फानन में सीएचसी कसमंडा ले गये जहाँ पर डा॰ ने मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का आरोप है पुलिसकर्मियों ने पीड़ित के पिता की मृत्यु के बाद भी उनसे अभद्रता की परिजनों ने शव को थाने पर रखकर जमकर हंगामा काटा बताते चलें कि अनूप यादव पुत्र रमेश यादव ने तहरीर देते हुए बताया कि बीते 24 मई को शाम को हुई वारदात की रिपोर्ट लिखवाने उसके पिता रमेश यादव पुत्र स्वर्गीय सुंदर लाल यादव के साथ थाने गया हुआ था पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने विपक्षियों के साथ मिलकर उस पर हरिजन एक्ट तथा अन्य गंभीर धाराएं लगाकर मुकदमा पंजीकृत करने का दबाव बनाया तथा अगले दिन उसके पिता को अकेले बुलाया जब उसके पिता थाने पहुंचे तो थानाध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा ने उन्हें अपने शयनकक्ष में मिलने को बुलाया जहां पर उन्हें मानसिक रूप से अत्यधिक प्रताड़ित किया जिससे उन्हें हृदयाघात होने की वजह से उनकी मौत हो गई सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने शव को थाने पर रखकर जमकर हंगामा काटा जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कई क्षेत्र अधिकारियों एवं कई थानाध्यक्षों के साथ कमलापुर थाने पहुंचे जहां पर उन्होंने अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की बात कही अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एनपी सिंह ने बताया आरोपियों के विरुद्ध तहरीर के आधार पर धारा संख्या 325,307 मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है तथा आरोपियों को जेल भेजा जाएगा एवं मृत्यु के संबंध में उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी के द्वारा जांच की जा रही है किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।