जिला शाहजहांपुर के थाना रोजा पुलिस द्वारा किया गया सराहनीय कार्य
May 27, 2022
ब्यूरो रिपोर्ट आशीष सक्सेना
रीडर टाइम्स न्यूज़
प्रचलित ऑपरेशन पाताल के अंतर्गत पुलिस विभाग को मिल रही लगातार बड़ी कामयाबी सराहनीय है 05 साला सक्रिय शातिर अपराधी सहित 03 शातिर चोर अवैध असलाह सहित गिरफ्तार चोरी किया माल ( कीमत लगभग करीब 02 लाख रुपये) व घटना में प्रयुक्त ई-रिक्सा बरामद पुलिस अधीक्षक एस आनन्द शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद मे अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्र रखने वाले क्रियाशील एंव चिन्हित किये गये अपराधियो , वाछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एंव प्रचलित अभियान “आपरेशन पाताल” के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी सदर अखंड प्रताप सिंह के निर्देशन में राजकुमार शर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना रोजा के नेतृत्व मे थाना रोजा पुलिस टीम द्वारा चोरी किये गये चोरी के माल सहित सक्रिय अपराधी सहित 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
थाना रोजा पर वादी रघुराज पुत्र हेमराज नि0 ग्राम नगला थाना भमोरा जनपद बरेली (आर सीएल कंपनी ) द्वारा सूचना दी कि आरसीएल कंपनी द्वारा रोड़ व पुल बनावाया जा रहा है, जिसमें अज्ञात चोरो द्वारा 600x1200mm (लगभग) का लोहे की 12 प्लेट जिनकी कीमत लगभग 02 लाख से ऊपर है चोरी कर ली गयी है, इस संबंध मे थाना रोजा पर मु0 अ0 स0 365/22 धारा 379 भा0 द0 वि0 अज्ञात चोरो के विरूद्ध पंजीकृत किया गया ।
जिसके संबंध हेतु प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा द्वारा तत्काल उ0 नि0 मो0 आरिफ के नेतृत्व मे टीम गठित की गयी थी । उ0नि0 मो0 आरिफ मय टीम द्वारा देर रात्रि मे रेलवे ग्राउंड सुनसान स्थल पर 03 शातिर चोर :-
1.नूर मोहम्मद पुत्र विसमिल निवासी चिनौर थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर हाल पता लोधीपुर थाना रौजा जनपद शाहजहांपुर
2.असलम पुत्र अशफाक नि0 ग्राम हथौडा थाना रौजा जनपद शाहजहांपुर
3. मीनू पुत्र शेर अली नि0 सैय्यद साहब वाली गली घण्टाघर थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर को चोरी की गयी लोहे का प्लेटस मय ई रिक्शा मे ले जाते हुये गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त से एक अदद तंमचा 12 बोर व 02 अदद चाकू भी बरामद किये गये ।उक्त गिरफ्तारी अभियुक्त नूर मोहम्द 05 साला सक्रिय अपराधी व शातिर चोर है ।सभी अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त :-
1. नूर मोहम्मद पुत्र विसमिल निवासी चिनौर थाना सदर बाजार जनपद शाहजहांपुर हाल पता लोधीपुर थाना रौजा जनपद शाहजहांपुर (अवैध तंमचा 12 बोर )
2. असलम पुत्र अशफाक नि0 ग्राम हथौडा थाना रौजा जनपद शाहजहांपुर (अवैध चाकू)
3. मीनू पुत्र शेर अली नि0 सैय्यद साहब वाली गली घण्टाघर थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर (अवैध चाकू)
05 साला अपराधी नूर मोहम्मद का आपराधिक इतिहास बहुत लंबा है और जिले के विभिन्न थानों में गंभीर धाराओं में मुकदमे भी दर्ज हैं
पंजीकृत अभियोग :-
1. मु0 अ0 स0 365/22 धारा 379/411 भा0 द0 वि0 थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर
2. मु0 अ0 स0 366/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर
3. मु0 अ0 स0 367/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर
4.मु0 अ0 स0 368/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर
5. मु0 अ0 स0 369/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रोजा जनपद शाहजहाँपुर
बरामदगी का विवरण-
1. 01 अदद तमंचा 12 बोर
2. 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
3. 02 अदद नाजायज चाकू
4. मु0 अ0 स0 365/22 धारा 379/411 भादवि से संबंधित माल लोहे की कुल 12 प्लेटे जिनकी कीमत करीब 02 लाख रूपये
5. एक अदद ई-रिक्शा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम :-
1. उ0 नि0 मो0 आरिफ
2. हे0 का0 जोगेन्द्र सिंह
3. का0 मोहित कुमार
4. का0 रजनीश कुमार.
5. का0 अंकित कुमार
6. का0 ज्ञानचंद