Home देश भारत में पसमांदा मुसलमानों की हो रही दुर्दशा , जागे तो होगा विकास
भारत में पसमांदा मुसलमानों की हो रही दुर्दशा , जागे तो होगा विकास
May 28, 2022
सुरेंद्र मलनिया
रीडर टाइम्स न्यूज़
‘पसमांदा’ एक फारसी शब्द है जिसका अर्थ है ‘जो पीछे रह गए हैं,’ पिछड़े और दलित जातियों के मुसलमानों को संदर्भित करता है। इसे 1998 में पसमांदा मुस्लिम महाज़ , जो समूह मुख्य रूप से बिहार में काम करता था, प्रमुख अशरफ मुसलमानों (अगड़ी जातियों) द्वारा एक विरोधी पहचान के रूप में अपनाया गया था। तभी से पसमांदा शब्द अन्यत्र भी गूंजने लगा। दक्षिण एशिया के मुसलमानों में जाति व्यवस्था हिंदुओं में देखी जाने वाली ‘वर्ण’ व्यवस्था का कड़ाई से पालन नहीं करती है, बल्कि इसके बजाय सैकड़ों ‘बिरादरी’ हैं , जो हिंदू ‘जातियों’ के बराबर हैं। पदानुक्रम के शीर्ष पर ‘अशरफ’ मुसलमान हैं जो अपनी उत्पत्ति या तो पश्चिमी या मध्य एशिया (उदाहरण के लिए सैयद, शेख, मुगल, पठान, आदि या देशी उच्च जाति के धर्मांतरित जैसे रंगद या मुस्लिम राजपूत , तगा या त्यागी मुसलमान , गढ़े या गौर मुसलमान, आदि)। दूसरी श्रेणी में ‘अजलाफ’ मुसलमान या वे लोग शामिल हैं जो व्यावसायिक शूद्र हिंदू जातियों जैसे बुनकर, दर्जी, धोबी आदि से परिवर्तित हुए हैं। आधुनिक समय में उन्हें भारत के संविधान के तहत ओबीसी (अन्य पिछड़ी जाति) के रूप में भी परिभाषित किया गया है। पिरामिड के निचले भाग में अंतिम श्रेणियां वे मुसलमान हैं, जिन्होंने दलित हिंदुओं से धर्मांतरण किया है, जिन्हें ‘अरज़ल’ मुस्लिम या अनुसूचित जाति के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है। मुस्लिम आदिवासी और खानाबदोश समुदाय भी हैं जिन्हें इस अनौपचारिक जाति व्यवस्था में सबसे नीचे रखा गया है। अगड़ी जाति के मुसलमान भारत में कुल मुस्लिम आबादी का लगभग 15 प्रतिशत हैं, जबकि बाकी में पिछड़े , दलित और आदिवासी मुसलमान हैं। विभिन्न बुद्धिजीवियों की किताबें और सरकारी संस्थानों और गैर सरकारी संगठनों द्वारा कि।