सुरेंद्र मलनिया
रीडर टाइम्स न्यूज़
छपरौली / बागपत क्षेत्र के बाछौड़ गांव में मां-बेटियों की तेरहवीं की रस्म की गई। गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने एक शोक सभा का आयोजन किया। सभी ने काली पट्टी बांधकर दिवंगत आत्मा को पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। शोक सभा में पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पुत्र इंद्रजीत सिंह भी पहुंचे। दिल्ली , हरियाणा और पंजाब आदि राज्यों से समाज के लोग पहुंचे और उन्होंने संगठित होकर संकल्प लिया कि जब तक महकसिंह को न्याय दिला कर रहेंगे शोक सभा में पुलिस के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा गया कि जब तक नाम दर्ज लोगों की गिरफ्तारी और दोषी दरोगा को पुलिस से बर्खास्त नहीं किया जाएगा तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे। शोक सभा में उपस्थित सभी लोगों ने तय किया कि वे थाना छपरौली जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे इस शोक सभा में सादी वर्दी में उपस्थित पुलिसकर्मियों ने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
स्कूल से बाहर निकलते ही भारी पुलिस बल ने उन्हें थाने जाने से रोक दिया। समाज के लोगों ने पुलिस से नोक-झोंक और धक्का-मुक्की भी हुई और उन्होंने यही मांग दोहराई कि जब तक नाम लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तो हम चैन से नहीं बैठेंगे। इसमें सीओ बड़ौत युवराज सिंह ने गुस्साए लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे सभी नाम दर्ज लोगों की गिरफ्तारी करने और मौत के जिम्मेदार दरोगा को पुलिस से बर्खास्त करने की मांग पर अड़े रहे।