Home राज्य उत्तरप्रदेश विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर बलरामपुर के सभी ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालय में विचार गोष्ठी का आयोजन
विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर बलरामपुर के सभी ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालय में विचार गोष्ठी का आयोजन
Jun 01, 2022
ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
बलरामपुर दिनांक 31 मई 2022 को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जनपद बलरामपुर के समस्त जनपद व ब्लॉक स्तरीय चिकित्सालयों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।जिसमें विचार गोष्ठी , शपथ ग्रहण गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर में भी एक विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रवीण कुमार द्वारा किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तंबाकू निषेध दिवस प्रतिवर्ष 31 मई को मनाया जाता है, जिससे कि पूरे विश्व का तंबाकू द्वारा फैलाई गई महामारियों की ओर ध्यान आकर्षित कर सके। इसकी शुरुआत सन् 1987 से हुई थी। इस वर्ष तंबाकू निषेध दिवस का ध्येय वाक्य ‘पर्यावरण का संरक्षण’ है, जिसका उद्देश्य है कि तंबाकू के निषेध से पर्यावरण को कैसे बचाया जाए। आंकड़े बताते हैं कि प्रतिवर्ष साठ करोड़ वृक्षों को काटकर सिगरेट बनाया जाता है और तंबाकू जनित उत्पादों से आठ करोड़ चालीस लाख टन कार्बन डाईआक्साइड उत्सर्जित होती है जिससे वायुमंडल का तापमान बढ़ता है। इतना ही नहीं सिगरेट बनाने में लगभग बाईस अरब लीटर पानी का उपयोग किया जाता है। गोष्ठी में डॉ अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि तंबाकू हर प्रकार से शरीर को नुकसान पहुंचाता है। तंबाकू सेवन का सबसे प्रचलित रूप सिगरेट है, लेकिन इसके अलावा बीड़ी, सिगार, घुलनशील तंबाकू, धुआं विहीन तंबाकू, हुक्का, खैनी और हाल ही में ई-सिगरेट का भी चलन है। जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा ने बताया कि प्रतिवर्ष 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस मनाने का उद्देश्य यही है कि तंबाकू के दुष्प्रभावों से लोगों को जागरूक किया जा सके और तंबाकू के व्यवसाय पर निगरानी रखने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएं। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिशा में कार्य किये जाते हैं और पूरी दुनिया में तंबाकू के दुष्प्रभाव से बचने के तौर-तरीकों का प्रचार-प्रसार किया जाता है। संगठन लोगों के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए अनेकों एडवाइजरी भी जारी करता है जिससे आने वाली पीढ़ियों को भी बचाया जा सके।गोष्ठी में संदीप मिश्रा , डॉ रश्मि ,राज कुमार आदि उपस्थित रहे।