Home राज्य उत्तरप्रदेश भ्रष्टाचार के पुलिंदा का मिशाल बना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहरा बाजार- आशा बहुओं ने डॉ0 पर कमीशन मांगने का लगाया आरोप
भ्रष्टाचार के पुलिंदा का मिशाल बना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहरा बाजार- आशा बहुओं ने डॉ0 पर कमीशन मांगने का लगाया आरोप
Jun 04, 2022
ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज
रेहरा बाजार बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अंतर्गत विकास खण्ड रेहरा बाजार में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहरा बाजार में नियुक्ति मोनिका वर्मा ,गायत्री मौर्य , सुनीता गुप्ता , अनीता वर्मा ,पूजा देवी , नीतू गुप्ता आदि आशा बहुओं ने बताया कि मानदेय आने पर , प्रभारी चिकित्साधिकारी सुजीत पांडेय व हॉस्पिटल के कुछ कर्मचारी द्वारा आये हुए मानदेय में आधे मानदेय को देने के लिए कहा गया और बताया कि पिछले बार चार हजार मानदेय आया था जिसमे बाइस सौ रुपये माँगा गया और कहा गया,कि जो नही देंगे उसको मानदेय नही दिया जायेगा , इतना ही नही , आगे यह भी कहा गया कि जो विरोध करेगा उसे आशा बहु के पद से हटा दिया जायेगा , और कुछ आशा बहुओं ने नही दिया तो उनको नोटिस देकर डराया गया,सबसे मजे की बात यह है कि, इससे पूर्व में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहरा बाजार पर तैनात रहे सुजीत कुमार पाण्डेय को भ्रष्टाचार के आरोप में मुख्य चिकित्साधिकारी घनश्याम सिंह द्वारा इनका स्थान्तरण श्रीदत्त गंज कर दिया गया था, परंतु ऐसी कौन से मलाई की बात थी?
कि पुनः प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहरा बाजार पर तैनाती कराई गयी। सवाल तो यह है कि स्वास्थ्य विभाग की क्या मजबूरी थी? कि जिस प्रभारी पर पूर्व में भ्रष्टाचार का आरोप लगा हो उस प्रभारी चिकित्साधिकारी को पुनः उस पद पर उस स्थान पर भेजा जाए।कुछ आशा बहुओं का आरोप है कि , प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा अनेक प्रकार से प्रताड़ित किया जा रहा है , और इस सम्बन्ध में मुख्यचिकित्साधिकारी सुशील कुमार से शिकायत किया गया तो वे मौके पर आये और हम सभी आशा बहुओं से जानकारी किया,तो सभी ने बताया कि मानदेय देने के नाम पर आये मानदेय में आधे रुपये मांगा जा रहा है देखने वाली बात यह है कि भ्रष्टाचार के रूप में लिये गये धन के खिलाफ स्वास्थ्य महकमा द्वारा कार्यवाही किया जायेगा ,जब इस सम्बन्ध में मुख्यचिकित्साधिकारी से जानकारी किया गया,तो सीएमओ द्वारा बताया कि आशा बहुओं ने मानदेय देने के नाम पर धन उगाही की बात कही गयी है , जिसकी जाँच कराकर , दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किया जायेगा। सवाल यह भी है कि कार्यवाही होगा कि यह एक कहावती हकीकत बनकर रह जायेगा।