ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
– मंत्री ने ग्रामीणों से की वार्ता कहा कि कटान से किसी का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
बलरामपुर :- मा॰ मंत्री जल शक्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह द्वारा जनपद के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान ग्राम सरदारगढ़ एवं ग्राम मदारा में कटान निरोधक परीयोजनाओं का निरीक्षण किया गया। मा॰ मंत्री जी द्वारा कटान निरोधक कार्य का विस्तार पूर्वक जानकारी लिया गया, उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण कटान बिंदुओं को चिन्हित करते हुए कटान निरोधक कार्य कराए जाएं , कोई भी ग्राम अथवा पुरवा कटान की जद में ना आए यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी कटान निरोधक कार्य, तटबंध की मरम्मत कार्य 15 जून से पहले पूर्ण कर लिए जाने का निर्देश दिया। इस दौरान मंत्री जी द्वारा ग्रामीणों से वार्ता की गई एवं कटान निरोधक कार्य का फीडबैक लिया गया। उन्होंने कहा कि नदी के कटान से किसी भी ग्रामीण के खेत अथवा जमीन का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।