सोनिया खटाना ने अपने जन्मदिवस पर किया इंडियाज टॉप मॉडल शो का आयोजन
Jun 06, 2022
सुरेंद्र मलनिया
रीडर टाइम्स न्यूज़
– शो के मुख्य अतिथि प्रिंस नरूला रहे और इंडियन रॉक के हाथो से विजेताओं को किया गया पुरुस्कार वितरण।
– प्रतियोगिता को कई श्रेणियों में बांटा गया , जैसे मिस्टर , मिस , मिसेज , किड्स , एमएस और मेनहंट आदि रहे।
सोनिया खटाना और संदीप गोस्वामी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश के कोने कोने से आए मॉडल्स ने अपने रैंप वॉक और अदाओं से सबका मन मोह लिया। उन्होंने बताया कि सभी टैलेंटेड बच्चो को आगे बढ़ाना ही उनका उदेश्य है। कार्यक्रम में मिस्टर साक्षी वर्मा ने बेहतरीन एंकरिंग से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। चीफ गेस्ट के तौर पर गाजियाबाद महानगर प्रभारी ( भाजपा नेता ) संजय टीटोरिया भी वहां उपस्थित रहे और उन्होंने मॉडल के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनकी हौसला अफजाई की। मिसेज उरवास जयसवाल और मिसेज अत्रि पॉल , सोनाली कुंडल , ममता झा , आशियाना , रेणुका चौधरी को एस के स्टार इवेंट्स 2022 का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया और क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। जूरी पैनल मे सेलिब्रिटी ग्रैंड जज मिस्टर प्रिंस नरूला और इंडियन रॉक ने सभी प्रतियोगियों को पुरुस्कार से सम्मानित किया। इंटरनेशनल जूरी पैनालिस्ट मिस्टर सिद्धेश जाधव , शुभांगी शर्मा , अभिमन्यु शर्मा , रूही अग्रवाल , सबा अंसारी , मिसेज वीणा राजपूत ने सभी प्रतिभागियों की योग्यता का आकलन करते हुए निष्पक्ष निर्णय किया। किड्स श्रेणी में ज्यूरी महक नेप्ता और मोनिका शर्मा ने किड्स का रिजल्ट घोषित किया। किड्स श्रेणी में त्रारिती राहा विजेता रही। प्रथम उपविजेता मिस इशिका झागता, दूसरी उपविजेता अमाया जायसवाल रही। मास्टर वंश यादव विजेता रहे , द्वितीय स्थान पर मास्टर नितेश और तृतीय स्थान पर कुशाग्र प्रताप रहे।
मिस श्रेणी की विजेता मिस प्रियंका कोलवेकर रही और मिस इंडिया टॉप मॉडल 2022 का ताज अपने नाम किया। मिस जूनियर श्रेणी का ताज गुजरात से आई मिस वैशाली ने जीता। प्रथम उपविजेता मिस आरती प्रजापति और सिया मालिक रही, द्वितीय उपविजेता मिस उर्वशी धनकड़ और आशी रही। मिस्टर श्रेणी में सभी प्रतियोगियों को अपनी काबिलियत से पीछे छोड़ते हुए मिस्टर प्रथम जीत सिंह विजेता रहे। मिस्टर जूनियर श्रेणी के विजेता हैदराबाद के मिस्टर चरिथ रहे। प्रथम उपविजेता मिस्टर सचिन तिवारी द्वितीय उपविजेता मिस्टर सौरभ यादव को चुना गया।
एम० एस० श्रेणी में संहिता करमाकर विजेता रही। मिसेज सुचित्रा कॉल प्लेटिनम श्रेणी में विनर रही और मिसेज यशोदा केलशेखर क्लासिक श्रेणी में विजेता रही। प्रथम उपविजेता वर्षा पांडे और द्वितीय अपविजेता कोमल राजपूत रही। स्पॉन्सर अशोक कोठारी , राज कुमार वशिष्ठ, शिवाय पाहुजा, काजल कौशल , सेलिब्रिटी गेस्ट में प्रिया प्रजापति, , डॉक्टर पूनम वीरेन, राहुल गुप्ता, शुभी अग्रवाल , दिव्या गुजराल, डॉ० शीला शर्मा , डॉo कमलशर्मा , रजनी पांडे , कोमल कपूर , शोभित तिवारी उपस्थित रहे।
वीआईपी गेस्ट में मिस्टर तरुण शर्मा , अनिल अरोड़ा , विकास मलानिया श्रेय अग्रवाल , रवि गिरी, विनय शर्मा, सुधीर तोमर, बंटी कसाना, नवीन उप्पल, ऋषि कुमार , संजना बागरी , अनुराग सेरगी ,सचिन नामदेव , अक्की रेड्डी , राज राजपूत , निखिल , नेहा रस्तोगी , मिस्टर बसंत चौधरी , सन्ध्या इंदौरा , सीमा मान , काशिफ खान, साहिल खान ,शरद तितोरिया ,फरमान चौधरी , मिस माही , जितेंद्र यादव , देवेश झा(जनता न्यूज) , गौरव शर्मा( न्यूज 24) , अमित चौधरी, प्रशांत जैसवाल, मिस्टर संगम भी अंत तक उपस्थित रहे।
शो मैनेजमेंट का सारा कार्य हापुड के मॉडल सौरभ सिंह ने देखा और शो सक्सेसफुल करने में सहयोग किया। पूरे कार्यक्रम की कोरियोग्राफी मिस्टर सार्थक चौधरी ने सुनियोजित तरीके से बहुत ही मेहनत और लगन के साथ निभाई। ड्रेस डिजाइनर मिस्टर तोशिब खान और शहजाद क्वेरेशी ने मेल परिधान और गुंजन जैन व रमा जैन जी ने अपने आकर्षक डिजाइन किए हुए गाउन फीमेल मॉडल्स को पहनाकर मंच पर प्रस्तुत किए। मेकअप टीम में अनब मेकओवर सर्टिफाइड लैक्मे की टीम ने बेहतरीन मेकअप किया। टीम मेम्बर सौरभ , रिषभ रहे। शो की फोटोग्राफी राजा राजपूत ,सोनू और राहुल ने की।