Home राज्य उत्तरप्रदेश एकल अभियान द्वारा श्री हरि कथा योजना की भजन टोली ने भारत माता आरती का कार्यक्रम संपन्न
एकल अभियान द्वारा श्री हरि कथा योजना की भजन टोली ने भारत माता आरती का कार्यक्रम संपन्न
Jun 07, 2022
संवाददाता पवन गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
– मुख्य अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति बलरामपुर व विशिष्ट अतिथि जितेंद्र वन बाबा ने श्रीहरि कथा भजन संध्या का शुभारंभ कराया
– बलरामपुर श्रीदत्तगंज एकल अभियान द्वारा श्रीहरि कथा योजना की भजन टोली ने श्रीदत्तगंज बाजार में भजन सुनाया।
– एकल अभियान द्वारा विभिन्न प्रदेशों से आई हुई व्यास कथा कारों के द्वारा भजन व भारत माता आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
– रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति बलरामपुर , व राहुल जयसवाल , विनय जयसवाल मनीष गुप्ता कमलापुरी आदि लोगों ने दीप प्रज्वलित कर भजन का शुभारंभ कराया।
जनपद बलरामपुर के श्रीदत्तगंज बाजार में एकल अभियान से संबंध श्रीहरि कथा योजना के तत्वाधान में भजन संध्या का कार्यक्रम श्रीदत्तगंज बाजार में रामलीला मंचन स्थल पर संपन्न हुआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिला अध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति बलरामपुर , विशिष्ट अतिथि एकल अभियान श्रीदत्त गंज के संरक्षक जितेंद्र वन व राहुल जयसवाल , विनय जयसवाल , मनीष गुप्ता आदि लोगों ने भगवान राम दरबार ,कृष्ण भगवान व भारत माता के चित्र पर माला पहना कर दीप प्रज्वलित किए व फूलों से वर्षा किया जिसमें विभिन्न प्रदेशों से आई हुई व्यास कथा कारों के द्वारा भजन व भारत माता आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ
भजन टोली के केंद्रीय प्रमुख राज कुमार , व्यास कथाओं से सरोजिनी उड़ीसा , नीलम शास्त्री श्रावस्ती लखीमपुर रोहिनी ,नेपाल राष्ट्र जानकी,शिवांगी रायबरेली रूबी मिश्रा श्रावस्ती , अमेठी प्रयागराज विद्या , कानपुर अंकिता , जय नारायण झारखंड , अच्छे पटवा मथुरा , कुलदीप रथ सारथी अयोध्या,राम कुमार लखीमपुर , जिसमें अखिल भारतीय भजन टोली के प्रमुख राजकुमार व जिसमें सिद्धार्थ पटवा,दीनदयाल जयसवाल ,चंद्रेश जयसवाल , आनंद जयसवाल , गोमती प्रसाद जयसवाल,राहुल इन सभी लोगों के यहां भजन के टोली लोगों ने भोजन प्रसाद पाया इस कार्यक्रम मे एकल अभियान के संरक्षक जितेंद्र वन बाबा
इस कार्यक्रम के आयोजक राहुल जयसवाल , संच अध्यक्ष विनय जयसवाल , मनीष गुप्ता कमलापुरी समाज सेवी निषाद , संदीप पटवा प्रशिक्षण प्रमुख ओम प्रकाश , अंचल अभियान प्रमुख राकेश कुमार अंचल ग्राम स्वराज प्रमुख जसवंत कुमार , संच प्रमुख रीतू तिवारी व श्री दत्त बाजार के व आसपास गांव के काफी संख्या में महिला पुरुष बच्चे लोगों ने भजन सुना