शाहाबाद : भीषण गर्मी में बिजली कटौती से जनता बेहाल ; जिम्मेदार बेखबर
Jun 12, 2022
संवाददाता श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
– योगी के आदेश का नहीं है बिजली विभाग पर कोई असर
– लो वोल्टेज से खराब हो रहे विद्युत उपकरण
शाहाबाद हरदोई जहां उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां एक तरफ जनता की सुविधाओं का ढिंढोरा पीट रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग द्वारा शाहाबाद 155 विधानसभा क्षेत्र में जबरदस्त अघोषित विद्युत कटौती करके योगी सरकार को ठेंगा दिखाया जा रहा। बताते चलें कि शाहाबाद विधानसभा में नगरपालिका सहित पूरे क्षेत्र में जबरदस्त बिजली कटौती की जा रही है, और यदि बिजली की आपूर्ति दी जाती है तो वह काफी लो वोल्टेज में होती है जिससे लोगों के विद्युत उपकरण खराब हो रहे हैं। बिजली विभाग के इस रवैये से संपूर्ण क्षेत्र वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। आझी शाहाबाद क्षेत्र में चौबीस घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश को भी बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा ठेंगा दिखाया जा रहा है तथा मुख्यमंत्री के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं । यही हाल पिहानी क्षेत्र का भी है, जन चर्चा के अनुसार आझी शाहाबाद क्षेत्र के कुछ हिस्सों में तो कई दिन बिजली ही नहीं जाती और कई क्षेत्र में बिजली जाती है तो भी दो चार घंटे।और वही पावर हाउस के सीयूजी मोबाइल नंबर पर जब क्षेत्र की जनता संपर्क करना चाहती है तो वह अक्सर फोन स्विच ऑफ बताता है, यदि घंटी जाती है तो फोन उठता भी नहीं है यदि कहीं उठ भी जाता है तो फोन रिसीव करने वाले कोई सही उत्तर नहीं देते। और तो और बिजली विभाग के बिजली कटौती की करतूत से ऊबकर क्षेत्रकी जनता तो अब सोशल मीडिया पर भी अपना आक्रोश व्यक्त करने लगी है, शाहाबाद विकासखंड के ग्राम पंचायत पेडथा फीडर के काई ग्राम प्रधान ने तो शाहाबाद के निवर्तमान विधायक रजनी तिवारी व शाहाबाद के सांसद जय प्रकाश रावत सहित योगी सरकार से निवेदन है कि बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की भी मांग कर दी है अब देखना यह है , कि सरकार की मंशा के अनुरूप जनता को रोस्टर के अनुसार बिजली विभाग विद्युत आपूर्ति करता है या सरकार के आदेश की ऐसी ही धज्जियां उड़ाते रहेगा।