Home Breaking News कानपुर के रहने वाले कक्षा 10वीं के प्रिंस पटेल ने 97.67% के साथ किया टॉप
कानपुर के रहने वाले कक्षा 10वीं के प्रिंस पटेल ने 97.67% के साथ किया टॉप
Jun 18, 2022
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं की परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जा चुके हैं. रिजल्ट की घोषणा यूपी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद की डायरेक्टर डॉ सरिता तिवारी और बोर्ड के सचिव डॉ दिव्यकांत शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से की गई है. यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 88.18 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं. कानपुर के प्रिंस पटेल ने कक्षा 10वीं में टॉप किया है. छात्र यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं में 88.18 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. कानपुर के प्रिंस पटेल ने 97.67 प्रतिशत अंकों के साथ पूरे राज्य में टॉप किया है. प्रिंस ने कुल 600 में से 586 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर की किरण कुशवाहा संयुक्त रूप से 97.50 प्रतिशत अंक से साथ सेकेंड टॉपर रही. इन दोनों ने कुल 600 में से 585 अंक प्राप्त किए हैं. कन्नौज के अनिकेत शर्मा को कुल 600 में से 584 अंक प्राप्त हुए हैं. अनिकेत 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे टॉपर रहे हैं.
यहां देखें टॉप 5 टॉपर की लिस्ट
1. प्रिंस पटेल – 586/600
2. संस्कृति पटेल और किरण कुशवाहा – 585/600
3. अनिकेत शर्मा – 584/600
4. पलक अवस्थी और आस्था सिंह – 583/600
5. एकता वर्मा – 582/600
ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. छात्र सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए “यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2022” के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर उसकी एक कॉपी प्रिंट करके अपनेपास जरूर रख लें.