शाहजहाँपुर के थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी
Jun 22, 2022
ब्यूरो रिपोर्ट आशीष सक्सेना
रीडर टाइम्स न्यूज़
मादक पदार्थों की तस्करी में पति के जेल जाने के पश्चात मादक पदार्थों की तस्करी कर रही महिला गिरफ्तार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 02 करोड़ रुपये कीमत की 01 किलोग्राम चरस बरामद। पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थ की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम व तस्करी मे संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर अखण्ड प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई । जिसके अनुसार दिनांक 21.06.2022 को प्रात: 11.55 बजे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ए0 बी0 रिच0 इण्टर कालेज के पास कब्रिस्तान से महिला मादक पदार्थ तस्कर रहीशा ,पत्नी अब्दुल हमीद निवासी मोहल्ला मामूडी थाना सदर बाजार जिला शाहजहाँपुर को 01 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद चरस की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 02 करोड़ रुपए है। उक्त अभियुक्ता के विरूद्ध थाना कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया तथा अभियुक्ता के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ मे अभियुक्ता ने बताया चरस लखीमपुर खीरी से लाकर जनपद शाहजहाँपुर मे महंगे दामों पर बेचती हूँ । उल्लेखनीय यह है कि उपरोक्त अभियुक्ता का पति अब्दुल हमीद पुत्र अब्दुल मजीद करीब 03 वर्ष से सितारगंज जनपद ऊधमसिंहनगर (उत्तराखण्ड) जेल में निरुद्ध है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1- प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर।
2- शैलेन्द्र कुमार थाना कोतवाली शाहजहाँपुर।
3- राकेश कुमार चौहान थाना कोतवाली जनपद शाजहाँपुर।
4- मिर्जा जुबेर बेग थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर।
5- म0 का0 शेष कुमारी थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर।