कन्या दान योजना समिति परिवार के प्रयास से 22 वा विवाह संपन्न
Jun 23, 2022
शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
गत दो वर्षो से समाज में अनाथ असहाय कन्याओं का विवाह करा रही कल 22वीं कन्या का विवाह कराकर अति उत्साहित महसूस कर रही है ग्राम झबरा पुरवा निवासी आशा देवी के पिता जी का देहांत बीमारी के चलते कुछ वर्ष पहले ही हो गया था माता राजरानी ने घरों में साफ सफाई का कार्य करके जैसे तैसे बच्चो का पालन पोषण किया बेटी आशा जब विवाह लायक हुई तो माता राजरानी के माथे पर चिंता की रेखाएं खिंच गई ! जिन घरों में काम करती थी उन्ही लोगो से जब अपनी चिंता का कारण बताया तो कन्या दान योजना समिति परिवार में शामिल एक सहयोगी ने उन्हें समिति परिवार से संपर्क कराया ! तो सर्वे टीम में शामिल निहारिका सिंह लखनऊ दीक्षा श्रीवास्तव तथा सचिन मिश्रा धीरू, ने मौके पर पहुंच कर सर्वे किया घर की दयनीय स्थिति स्पष्ट होते ही कोर टीम में शामिल हरिप्रताप सिंह, रजनीश त्रिपाठी, नितिन मिश्रा, गौरव मिश्रा, जगतार सिंह, मुरारी पाठक आदि लोगो ने आशा बिटिया की आशा को निराश नहीं किया और दूल्हा आशीष और दुल्हन आशा के लिए एक जुट होकर सभी सहयोगियों को आगे आने की सलाह दी और फिर राजेश बाजपेई , विनोद बाजपेई , सतेंद्र दीक्षित उमेश मिश्रा अनीश मंसूरी आदि लोगो ने विवाह की ज़िमेदारी संभाली और फिर सभी घरेलू उपयोग की वस्तुएं बेड गद्दा तकिया चादर , अलमारी , ड्रेसिंग , बर्तन आदि देकर वर वधु से वृक्षारोपण कराने के साथ ही सम्मान पूर्वक विदा किया।
इस मुहिम को यहां तक सफलता पूर्वक पहुंचाने का श्रेय हरदोई के अलावा बाहर से जुड़े लोगों को भी जाता है जिसमे सोशल मीडिया के माध्यम से हरदोई से अवधेश पांडे , राम प्रकाश शुक्ला , अमित वाजपेई , अरविंद शुक्ला , भोले अग्निहोत्री , गीता सिंह , नेहा पांडे , शिवधीश , शोएब, सौम्या , विवेक त्रिपाठी अमेरिका , शिल्पी त्रिपाठी सीतापुर ,गरिमा बहन गाजियाबाद , शमीमा खातून झारखंड , विनोद बाजपेई बरेली, अमरेंद्र यादव रायबरेली , राधा जी लखीमपुर , राज कौर दी ,सोना शिवहरे फतेहपुर से ममता , सुनीता , स्नेहा श्रीवास्तव , सुनील बाजपेई , सुशील , उषा , नागराज , हेमू सोनी , अवनीश गुप्ता , अनुज रस्तोगी , श्याम जी गुप्ता , राजेश सोनी , राजीव श्रीवास्तव , ऋषि गुप्ता , अंशुल गुप्ता , शैलेंद्र गुप्ता , राम कृष्ण त्रिवेदी , मुन्नी देवी लखनऊ से सुनीता अग्रवाल राजीव पांडे , मंजूषा दीक्षित आदि लोगो ने आर्थिक सहायता की।