Home gonda यूपी की इकलौती लड़की भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर
यूपी की इकलौती लड़की भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर
Jul 03, 2022
ब्यूरो रिपोर्ट गोण्डा
रीडर टाइम्स न्यूज़
गोंडा : पिता रेलवे में और मां एक ग्रहणी लेकिन बेटी का सपना था कि वह सेना में जाकर हवा में उड़ेगी। कड़ी मेहनत और लगन से हार्डवर्क देते हुए एक सामान्य परिवार की बेटी ने भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर पहुंचकर अपना सपना पूरा किया है। गोंडा जिले के शहर से सटे खैराबाग गांव की रहने वाली एक मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी तुषिका का सलेक्शन भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। तुषिका का ऑल ओवर इंडिया 49 वां रैंक है जबकि वह यूपी के गर्ल्स कैटेगरी में इकलौती है। इतने बड़े अचीवमेंट के बाद जहां परिवार फूले नहीं समा रहा है तो वही जनपदवासियों को तुषीका पर गर्व है।
तुषिका नाथ का चयन भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग आफिसर के पद पर होने से पूरे जिले में खुशी का माहौल है। गोंडा जैसे छोटे जिले का नाम रोशन करने वाली इस लड़की के पिता रेलवे में कार्यरत हैं और माँ एक गृहणी है। माता पिता और भाई ने तुषिका को मिठाई खिलाकर खूब आशीर्वाद दिया। आपको बता दें कि तुषिका की प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय गोंडा से हुई है जहां वो हर क्षेत्र में टॉपर रही और ढेर सारी ट्रॉफी व मैडल भी जीत चुकी है। प्रतिभा की धनी तुषिका ने ये मुकाम हासिल कर ये साबित कर दिया है कि लड़कियां लड़को से हर क्षेत्र में आगे है। तुषिका ने बताया कि आल इंडिया में उसका 49 वा रैंक एवं यूपी में गर्ल्स कैटेगरी में इकलौता उसका सेलेक्शन हुआ है। तुषिका ने छात्रों को संदेश देते हुए बताया कि तैयारी कर रहे उन सभी स्टूडेंट्स से कहना है कि कुछ भी न सोचें अपनी पढाई पर ध्यान दे और अपना हार्डवर्क देते रहे सफलता जरूर मिलेगी। मैं अपने इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता पिता को देती हूं।