हरदोई डीएम का शहरवासियों को सुबह शाम को टहलने के लिए विद्यालय व डिग्री कॉलेज ग्राउंड दो पालियों में खोलने का सराहनीय निर्देश

रिपोर्ट : सी.वी.यादव, रीडर टाइम्स 
DM

हरदोई :  जिलाधिकारी पुलकित खरे ने शहर वासियो को सुबह शाम को सैर करने में होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए प्रधानाचार्य महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीएसएन डिग्री कालेज, राजकीय इण्टर कालेज, आरआर इण्टर कालेज, रफी अहमद किदवई इण्टर कालेज तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदोई को सराहनीय निर्देश दिया कि युवाओं एवं छात्रोें के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तथा उनके खेलों के प्रति अभिरूचि जागृत करने के उद्वेशय से यह आवश्यक है कि उरनके लिए अनुकूल वातावरण का सृजन हो, और इसके लिए प्राथमिक एवं मूलभूत आवश्यकता खेल के मैदान की होती है।

उन्होने कहा है कि बढ़ते शहरीकरण के कारण शहरी क्षेत्र में ऐसे खुले मैदानों की संख्या घट गयी है जहां परिवार, बच्चें, युवा एवं वृद्वजन सुरक्षित रूप से स्वच्छ वातावरण में मार्निग एवं ईवनिंग वाक अथवा व्यायाम कर सकें। इस कारण अनेक लोगों को प्रदूषण के बीच यह गतिविधि करनी पड़ती है जिसमें दुर्घटना का खतरा बना रहता है। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्यो को निर्देश दिये है कि अपने कालेज के खेल के मैदान को दो पाली में प्रथम पाली प्रातः 06 बजे से 09 बजे तक एवं द्वितीय पाली सायं 04 बजे से 07 बजे तक सार्वजनिक रूप से सुलभ करा दें तथा खेल मैदान को खोेलने के समय में स्कूल में लगने वाली कक्षाओं के दृष्टिगत रखते हुए अपनी सुविधानुसार परिवर्तन कर सकते है और खेल मैदान खुलने की अवधि में सुरक्षा की दृष्टि से अपने विद्यालय के स्टाफ की ड्यूटी लगा दें, जो वहां पर उक्त अवधि में मौजूद रहेगें तथा आवंछित तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखेगें ।