संवाददाता मनोज वैश्य
रीडर टाइम्स न्यूज
लहरपुर सीतापुर / स्थानीय कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह की भ्रष्ट कार्यप्रणाली एवं दमनकारी कार्यशैली के विरुद्ध आक्रोशित पत्रकारों ने आदर्श पत्रकार एकता एसोसिएशन यू० पी० (रजि०) के बैनर तले एकत्रित होकर मुख्यमंत्री को संदर्भित एक ज्ञापन लहरपुर उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि पत्रकार अभिनव त्रिवेदी व पत्रकार देशप्रीत सिंह के विरुद्ध साजिशन दर्ज किए गए मुकदमे की जांच कर मुकदमे में गलत तरीके से सम्मिलित नाम को हटाया जाए व पत्रकार अभिनव त्रिवेदी के छोटे भाई विकास त्रिवेदी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त दोनों पत्रकारों ने लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में घटित घटनाओं एवं समस्याओं को लेकर अपने अपने समाचार पत्रों में खबरों का प्रकाशन किया था। जिसमें लहरपुर पुलिस की लापरवाही को उजागर किया गया था जिससे नाराज कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह केसरीगंज चौराहे पर स्थित पत्रकार अभिनव त्रिवेदी के छोटे भाई के होटल पर घटित मारपीट की घटना में दोनों पत्रकारों के मौके पर ना होने के बावजूद भी खबरों के प्रकाशन को लेकर नाराज चल रहे कोतवाल राजीव सिंह ने मौका देखकर उक्त घटना में एक तरफा मुकदमा पंजीकृत कर दिया।
जबकि पत्रकार अभिनव त्रिवेदी के छोटे भाई विकास त्रिवेदी द्वारा दी गई तहरीर पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकीय परीक्षण करा लेने के बाद भी प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की गई। ज्ञापन में कुल प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर घटना में ना मौजूद दोनों पत्रकारों के नाम हटवाए जाने व विपक्षियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर न्यायोचित कार्रवाई की जाने की मांग के साथ-साथ साजिशकर्ता कोतवाल राजीव सिंह के विरुद्ध भी कुल प्रकरण की जांचकर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से आदर्श पत्रकार एकता एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण सिंह आचार्य , वरिष्ठ पत्रकार पंकज शुक्ला , अविनाश दीक्षित , आकाश सिंह , अभिनव त्रिवेदी , देशप्रीत सिंह , रियाजुद्दीन अंसारी , एहतिशाम बेग , जगतपाल वर्मा , शैलेश त्रिवेदी ,अमित शुक्ला , बलराम मिश्रा , गोविंद गोपाल सिंह , मनोज कुमार , बंटी शुक्ला , वीरेश तिवारी , विपिन तिवारी , मो॰ हाशिम अंसारी , असलम अंसारी , धर्मेंद्र पांडेय , विनय कटियार,निर्मल पांडेय , नारायण कुमार विश्वकर्मा , रमाकांत शुक्ला , दिनेश शुक्ला , पंकज नाग , ओमकार वर्मा , सिंपू वर्मा , अवधेश कुमार , मानसिंह , अमित कुमार सहित तहसील क्षेत्र के लगभग आधा सैकड़ा पत्रकारगण शामिल रहे।