जनसंख्या नियंत्रण पर विशेष वर्ग को योगी ने दी नसीहत
Jul 11, 2022
शिखा गौड़
डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या नियंत्रण का महत्व और जनसंख्या में संतुलन बनाए रखने पर बल दिया उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसा ना हो की किसी एक वर्ग की आबादी बढ़ने की स्पीड ज्यादा और जो मूल निवासी हो उनकी आबादी को जागरूकता के प्रयासों से नियंत्रित कर दिया जाए। विश्व जनसंख्या दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह एक चिंताजनक विषय भरकर हम लोगों के सामने उभर रहा है। जहां एक वर्ग की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। और दूसरी ओर दूसरा वर्ग सामाजिक सरोकारों और जागरूकता कार्यक्रमों को ध्यान में रखकर परिवार नियोजन पर ध्यान दे रहा है ऐसे में सांख्यिकी असंतुलन की स्थिति पैदा हो जाती है। जो किसी भी देश के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण की बात करें तो जाति – मत – मजहब क्षेत्र भाषा से ऊपर उठकर समाज में समान रूप से जागरूकता के व्यापक कार्यक्रम के साथ जोड़ने की आवश्यकता है मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन देशों की जनसंख्या ज्यादा है। वहां असंतुलन चिंता का विषय बन गया है। क्योंकि रिलिजियस डेमोग्राफी पर इसका उल्टा असर पड़ता है। और एक समय बाद वहां अराजकता जन्म लेने लगती है। उन्होंने कहा कि एक वर्ग विशेष में मातृ और शिशु मृत्यु दर दोनों ही ज्यादा है। और इसका मुख्य कारण दो बच्चों के बीच का अंतर कम होना होता है। और जिसकी कीमत समाज को चुकानी पड़ेगी सीएम ने कहा कि इस असंतुलन की स्थिति को रोकने के लिए धर्म गुरुओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए सभी वर्गों के समान सहयोग से ही स्थितियों को संभाला जा सकता है।