“आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के अर्न्तगत रेलवे सुरक्षाा बल द्वारा विशेष आयोजन किया गया

 

डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
लखनऊ 12 जुलाई 2022 / पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अमित प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में आज प्रातः लखनऊ जं0 स्टेशन पर ’आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के अर्न्तगत रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में आर.पी.एफ बैंड के द्वारा ’राष्ट्रगान’ की मनमोहक प्रस्तुति प्रदान की गई। तदुपरांत उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने कहा कि हमारे लिए यह क्षण बहुत ही गर्व एवं गौरव का विषय है और मैं इस अवसर पर सभी को शुभकामनाऐं देती हूॅ। यह हमारे लिए एक ऐतिहासिक समय है, कि ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत पूरे भारत वर्ष में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगॉठ के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। हमें अपने देश की संस्कृति एवं परम्परा को कायम रखना है। देश के विकास में रेलवे सुरक्षा बल का बहुत योगदान है। जो रेल यात्रियों एवं रेल सम्पत्ति के सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। मण्डल रेल प्रबन्धक ने आर.पी.एफ बैंड द्वारा मनमोहक प्रस्तुति के लिए उत्साहवर्धन किया।

इसके पश्चात रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा संचालित एलईडी विडियो डिस्पले वैन , ’मोटर साइकिल रैली’ तथा ‘रन फार यूनिटी‘ को मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह ’एलईडी विडियो डिस्पले वैन’, मोटर साइकिल रैली तथा आरपीएफ बैण्ड सड़क मार्ग द्वारा ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के संबंध में जागरूकता फैलाते हुए मण्डल के ऐशबाग , बक्शी का तालाब , अटरिया , सिधौली , कमलापुर होते हुए सीतापुर पहुॅचेगी। दिनांक 13 जुलाई 2022 को सीतापुर से प्रस्थान कर बिसवां , सरैया , महमूदाबाद ’अवध’, तहसील फतेहपुर के रास्ते बुढ़वल स्टेशन जं0 स्टेशन जायेगी तथा दिनांक 14 जुलाई 2022 को बुढ़वल स्टेशन से प्रस्थान कर चौकाघाट , घाघराघाट , जरवल रोड़ , करनैल गंज स्टेशन होते हुए गोण्डा जं0 स्टेशन पहुॅचेगी। दिनांक 15 जुलाई 2022 को गोण्डा स्टेशन से प्रस्थान कर मनकापुर , बभनान , गौर एवं टिनिच के रास्ते बस्ती स्टेशन पहुॅचेगी तथा 16 जुलाई 2022 को बस्ती से प्रस्थान कर मुण्डेरवा , चुरैब , खलीलाबाद , मगहर एवं सहजनवा के रास्ते 485 किमी की कुल दूरी तय करते हुए अन्त में गोरखपुर पहुॅचेगी। ‘रन फार यूनिटी‘ लखनऊ जं0 स्टेशन से प्रारम्भ होकर 04 किमी. की दूरी तय करते हुए आरपीएफ रिजर्व लाइन , ऐशबाग पहुॅच कर समाप्त हुई। इस ’रन फार यूनिटी’ में 80 रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) , अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक , वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक , वरिष्ठ इडीपीएम , वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी/समन्वय , सहायक मण्डल वित्त प्रबन्धक, सहायक मण्डल सुरक्षा आयुक्त , स्टेशन निदेशक/ लखनऊ व कर्मचारी उपस्थित थे।