इनरव्हील क्लब डी ओ डी हरदोई ने वृक्षारोपण लगाकर सभी नागरिकों को दिया संदेश

 

शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
वृक्ष हमारे जीवन साथी हैं आज वृक्षों का महत्व लोगों को नजर आने लगा है सावन का महीना शुरुआत होने जा रहा है लेकिन बारिश की बूंदों के लिए लोग तरस रहे हैं किसान खेती करने के लिए जल वर्षा का इंतजार कर रहा है आम जीवन त्रस्त है गर्मी दिनों दिन बढ़ती चली जा रही है उमस भरे दिनों में सभी को हरे भरे पेड़ के नीचे ठंडी ठंडी हवा खाने का मन करता है लेकिन कोई भी व्यक्ति पेड़ लगाना नहीं चाहता जबकि हिंदू धर्म में मृत्यु के समय भी लकड़ियों की आवश्यकता होती है कम से कम अपने भर का इंतजाम कर लेना चाहिए जो की कमी के कारण मानसून में भारी बदलाव नजर आने लगा है इसी क्रम में इनरव्हील क्लब लगातार वृक्षारोपण को लेकर सभी हरदोई वासियों को जागरुक करने का कार्य कर रहा है , जुलाई माह के अपने दूसरे प्रोजेक्ट वृक्षारोपड़ जो की क्लब का स्थायी प्रोजेक्ट है उसे पुनः सफलता पूर्वक क्रियान्वित किया गया।

क्लब द्वारा जनपद के श्रवण देवी मंदिर परिसर में समस्त सदस्यों एवं क्लब के मेंबर्स ने आम ,जामुन ,अमरूद ,कैथा , बेल आदि के बहुत से पौधे लगाकर लोगों को संदेश दिया कि वृक्ष हमारे जीवन के सबसे बड़े सहयोगी हैं वृक्षों सही हमें ऑक्सीजन मिलती है , प्रेसिडेंट राखी द्विवेदी की अध्यक्षता में बच्चों की उपयोगिता को बताया गया , इस अवसर पर क्लब द्वारा जनपद में 500 से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया । कार्यक्रम में चार्टर प्रेजिडेंट चित्रा बाजपेयी,जेड पी सी पूजा जैन,सी जी आर अनुराधा मिश्रा व क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे । पौधारोपण के इस कार्यक्रम में सी जी आर अनुराधा मिश्रा का विशेष सहयोग रहा।