Home राज्य उत्तरप्रदेश केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन को किया सम्बोधित
केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन को किया सम्बोधित
Jul 14, 2022
ब्यूरो रिपोर्ट रमेश कुमार शर्मा
रीडर टाइम्स न्यूज़
– भाजपा कार्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
– पार्टी की मजबूती के लिए जुटे पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता : राव इंद्रजीत सिंह
बलरामपुर / भारतीय जनता पार्टी बलरामपुर द्वारा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन एमडीएस रिसार्ट तुलसीपुर में किया गया जिसमें लोकसभा श्रावस्ती क्षेत्र के ब्लॉक प्रमुख , जिला पंचायत सदस्य , क्षेत्र पंचायत सदस्य , ग्राम प्रधान , सभासद आदि सम्मिलित रहे। पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह रहे। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश दुनिया में भारत अपना परचम लहरा रहा है आज दुनिया में भारत की पहचान एक सशक्त राष्ट्र के रूप में होने लगी है भारत आज अपने गौरवशाली संस्कृति को पुनः प्राप्त कर रहा है देश के तमाम समस्याओं का समाधान करते हुए विकास के अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं आप सभी उपस्थित लोग समाज में अपनी एक अलग पहचान रखते हैं आप सभी पार्टी को मजबूत करने के लिए अपना योगदान जिस प्रकार दे सकते हैं उस प्रकार से कोई नहीं दे सकता है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा श्रावस्ती से भाजपा को आने वाले 2024 के चुनाव में प्रचंड मतों से विजई बनाना है इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दीजिए। क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नरायन मिश्रा ने कहा कि आप सभी लोग अपना बूथ मजबूत करते हुए समाज के विभिन्न वर्गों और लाभार्थियों से बराबर संपर्क करें और अधिक से अधिक लोगों तक पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए सरकार की योजनाओं की जानकारी का लाभ लोगों तक पहुंचाये। कार्यक्रम संयोजक जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी ने सम्मेलन में आये हुए अतिथियों और पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन संदीप उपाध्याय द्वारा किया गया। इससे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा देवीपाटन मंदिर पर मां पाटेश्वरी की पूजा अर्चना की गई। केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा 13 जुलाई को भाजपा कार्यालय अटल भवन पर लोकसभा कोरग्रुप और जिला बैठक आयोजित की गई जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा , क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा द्वारा संगठनात्मक कार्यों पर चर्चा की गई।
उक्त अवसर पर लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव, संयोजक शंकर दयाल पांडे , भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्रा , तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला , सदर विधायक पल्टूराम , प्रतिनिधि जिलापंचायत अध्यक्ष श्याम मनोहर तिवारी , ब्लॉक प्रमुख राकेश तिवारी , प्रवीण सिंह विक्की , गोविन्द सोनकर , दिनेश आर्या , नवीन विक्रम सिंह , चंद्र शेखर यादव , निर्मला यादव , रामराज , विष्णु देव गुप्ता , दयाराम प्रजापति , रामदीन वर्मा सहित सैकड़ों ग्राम प्रधानों, सभासदों की उपस्थिति रही।