हरदोई जिले में कन्या दान योजना समिति परिवार की नई पहल
Jul 17, 2022
शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
कन्या दान योजना समिति परिवार ने अब आने वाले प्रत्येक शनिवार की शाम को पूरे शहर में में भ्रमण करते हुए असहाय तथा जरूरत मंद लोगो को भोजन पहुंचाने का कार्य करने की शुरुआत करते हुए अन्य लोगो से भी अपील की है कि अपने सगे संबंधियों रिश्तेदार मित्रो के जन्मदिन, वर्षगांठ, पुण्यतिथि आदि मौकों पर भी भोजन वितरण कराकर आत्म संतुष्टि पा सकते हैं किसी भी कार्यक्रम में किसी भी दिन भोजन वितरण कार्यक्रम हेतु समिति कार्यालय पर संपर्क करें कन्या दान योजना समिति परिवार सदैव आपके साथ है। इस मौके पर भोजन वितरण कार्यक्रम की जिम्मेदारी ग्लैस एंटोनी जी को देते हुए संस्थापक गोपेश दीक्षित ने बताया कि पिछले दो वर्षो से शहर में घूम घूम कर लोगो को भोजन उपलब्ध करा रही ग्लेज़ मैम लोगो के बीच में खासा लोकप्रिय है लोग उन्हें देखते ही इस आस में उनके पास स्वयं दौड़े चले जाते हैं कि आज मैम आई हैं तो हम लोगो को भरपेट खाना मिलेगा। ग्लैज एंटोनी जी ने पूरी ज़िमेदारी निभाते हुए कहा कि प्रत्येक शनिवार को होने वाला भोजन वितरण कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा।
इसके अलावा किसी भी दिन कोई सदस्य भोजन वितरण कराना चाहता है तो मैं अपनी टीम के साथ हमेशा तैयार हूं भोजन वितरण कार्यक्रम के पहले दिन कन्या दान योजना समिति परिवार के जिला संयोजक रजनीश त्रिपाठी सह संयोजक सचिन मिश्रा धीरू, कार्यालय प्रभारी दीक्षा श्रीवास्तव के साथ संस्थापक सदस्य गौरव मिश्रा , हरिप्रताप सिंह तथा सक्रिय सदस्य सरीफ भाई ने अपना पूरा योगदान देते हुए बस स्टैंड रेलवे स्टेशन तथा धार्मिक स्थल के आस पास असहाय व जरूरत मंद लोगो को भोजन उपलब्ध कराने में मदद की।