Home राज्य उत्तरप्रदेश जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री की अगुवाई में राजकीय पॉलिटेक्निक में किया गया टेबलेट वितरण समारोह
जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री की अगुवाई में राजकीय पॉलिटेक्निक में किया गया टेबलेट वितरण समारोह
Jul 17, 2022
शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई / आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाई जा रही टेबलेट वितरण योजना के अंतर्गत राजकीय पॉलिटेक्निक हरदोई में छात्रों को टेबलेट वितरण का प्रोग्राम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो सके, उनके सहयोगी भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री व नोडल एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉक्टर सौरभ कुमार पांडेय एवं पॉलिटेक्निक प्रधानाचार्य इंद्रजीत सचान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करी, छात्राओं ने सरस्वती वंदना गाकर सभी का स्वागत किया, मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री ने फाइनल ईयर के सभी 167 विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए जिन को पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य इंद्रजीत सचान ने विद्यार्थियों को बताया कि यह टेबलेट प्रधानमंत्री मोदी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को साकार करने के लिए आप लोगों को दिया गया है
डिजिटल इंडिया तभी संभव है जब देश का बच्चा-बच्चा टेबलेट से पढ़ते हुए सभी विभागों में एवं सरकार के सभी क्षेत्रों में अपना नाम रोशन करें भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री ने विद्यार्थियों को बताया की मोदी और योगी के नेतृत्व में आज यह जो पहल आप लोगों के लिए की गई है इससे आप सभी लोग अपने उज्जवल भविष्य को भव्य बना सकते हैं उन्होंने कहा सरकार ने बिना भेदभाव के सभी विद्यार्थियों को स्मार्ट टेबलेट देने का कार्य किया है जिससे विद्यार्थी अपने दैनिक जीवन में भी इसका आधुनिक तरीके से प्रयोग कर सकते हैं और किसी भी सेक्टर में अपना नाम रोशन कर सकते हैं नोडल एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ सौरभ कुमार पांडे ने विद्यार्थियों को बताया कि आप इन सभी टेबलेट का अपने जीवन में सदप्रयोग करें इसमें सरकार द्वारा ऐसी चीजें लगाई गई हैं कि अगर आपने जरा भी इनका दुरुपयोग किया तो वह आपकी भावनाओं को उजागर कर देंगे, इसलिए अत्याधुनिक उपकरण को अपने जीवन में सदप्रयोग करते हुए सरकार के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करें अपना सही मार्ग चुनकर भविष्य उज्जवल करें, राजकीय पॉलिटेक्निक के टेबलेट वितरण समारोह में जो कार्यक्रम आयोजित हुआ
उसमें प्रमुख रूप से राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य एवं विभागाध्यक्ष इंद्रजीत सचान, विभागाध्यक्ष सिविल रवि सचान , व्याख्याता सिविल अरविंद कुमार गुप्ता , आर्किटेक्चर सौरभ भटनागर , कासिम अली मिर्जा, आर पी गंगवार , अभिमन्यु प्रताप, अवनीश कटियार, व्याख्याता इलेक्ट्रॉनिक्स शुभम गुप्ता , कुमारी स्मिता सिंह, व्याख्याता कंप्यूटर अवधेश कुमार , अनुदेशक राजेश कुमार , कर्मशाला अनुदेशक शिवदीन, वी पी विश्वकर्मा , मुनेश कुमार गौतम , पुस्तकालय अध्यक्ष मीता गोयल, प्रधान सहायक सुरेश चंद्र एवं सभी विद्यार्थी आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे .