पकिस्तान में हिन्दू व्यापारी का ब्याज पर पैसा देना पड़ा महंगा , छिलवा दी गई मूंछे ,भौहें और सर

 

पकिस्तान पुलिस की कायराना हरकत  

पीड़ित चुन्नीलाल

पीड़ित चुन्नीलाल

इस्लामाबादः पकिस्तान में हिन्दुओं पर अत्याचार की बाते तो आम हो गई है । आये दिन पकिस्तान में किसी न किसी हिन्दू को इन अत्याचारों का सामना करना ही पड़ता है । हाल में ही हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते हिंसा के मामलों पर पाकिस्तान का सुप्रीम कोर्ट भी चिंता व्यक्त कर चुका है। ताजा मामला सिंध प्रांत के शिकारपुर का है । रिपोर्ट के मुताबिक शिकारपुर पुलिस ने हिन्दू व्यापारी चुन्नीलाल का सर मुंडवा दिया उनकी मूछे छील दी गई । भौहें काट दी गई ।

पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता और ब्लॉगर कपिल देव ने एक ट्वीट कर दावा किया है कि पाकिस्तान में शिकारपुर पुलिस ने एक हिंदू शख्स का सिर, मूंछ और भौं को शेव कर उसे प्रताड़ित किया है। पुलिस ने हिंदू व्यापारी के साथ ऐसा सलूक सिर्फ इसलिए किया क्योंकि उसने अपने ग्राहकों को ब्याज पर पैसे उधार पर दिया था।

 पाकिस्तान हिंदू काउंसिल की वेबसाइट के मुताबिक मौजूदा समय में पाकिस्तान की कुल आबादी में 4 प्रतिशत हिंदू हैं। पाकिस्तान की आबादी 20 करोड़ है।  पाकिस्तान में भेदभाव और अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ते अपराधों की वजह से लगातार हिंदू आबादी घटती जा रही है।